रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हो रही है. राज्य की राजधानी रायपुर में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. इस पानी के साथ लोगों के घरों में सांप भी घुस आएं है.शुक्रवार रात तेज बारिश के कारण हालात बिगड़ गए.शहर के कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हुई. प्रोफेसर कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिससे यातायात भी बाधित हुआ.पेंड्रा के धनौली गांव में नदी उफान पर है. बाढ़ का पानी घरों और दुकानों में घुस गया, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. कोरबा जिले में घिनारा नाला भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है. रायपुर में लोगों के घरों में पानी के साथ सांप के घुस आने की वजह से नागरिकों में दहशत फैल गई है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर @KhabarChalisa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:IMD Weather Forecast: कई राज्यों में मूसलधार बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में भी बरसेंगे बादल; मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट
घरों में घुसा बारिश का पानी
देर रात हुई बारिश के बाद रायपुर के कई घरों में घुसा पानी और निकला सांप ! #heavyrain #raipur #cgnews #puranibasti #chhattisgarh pic.twitter.com/BHAmPowbaX
— Khabar Chalisa (@KhabarChalisa) July 26, 2025
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, मुंगेली और कबीरधाम जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं दुर्ग, कोरिया, बेमेतरा जैसे 8 जिलों में ऑरेंज और अन्य जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है. पिछले 24 घंटे में औसतन 38.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तटीय पश्चिम बंगाल पर बने लो प्रेशर सिस्टम के चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. हालांकि 27 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आने की संभावना जताई गई है.













QuickLY