Fake App Alerts: फर्जी लोन ऐप, फेक UPI ऐप और नकली क्रेडिट स्कोर ऐप्स को कैसे पहचानें? गलत क्लिक से न हो जाए नुकसान, पेमेंट करने से पहले हो जाएं सावधान

Fake App Alerts: आज के समय में बैंकिंग और फाइनेंशियल कामकाज इतने आसान हो चुके हैं कि बस एक मोबाइल ऐप से आप लोन ले सकते हैं, पेमेंट कर सकते हैं या इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. न लाइन में लगने की जरूरत, न ढेर सारे कागजों की भागदौड़. लेकिन इस डिजिटल सुविधा के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का एक बड़ा खतरा भी सामने आया है. अब ठगों ने भी टेक्नोलॉजी को हथियार बना लिया है. वे फर्जी ऐप्स बनाकर भोले-भाले लोगों को चूना लगा रहे हैं. आइए जानते हैं कि फर्जी लोन ऐप, फेक UPI ऐप और नकली क्रेडिट स्कोर ऐप्स को कैसे पहचानें.

ये भी पढें: Fake Call and SMS Scams: क्या आप भी फर्जी कॉल्स और फेक मैसेज से हैं परेशान? सरकार ने तैयार किया नया डिजिटल हथियार, अब साइबर ठगों की खैर नहीं 

1. लोन ऐप से जुड़ा फ्रॉड कैसे पहचानें?

अगर कोई ऐप कहे कि 'बिना डॉक्युमेंट के तुरंत लोन मिलेगा और वो भी बेहद कम ब्याज पर', तो सावधान हो जाइए. ऐसे ऑफर सुनने में भले अच्छे लगते हों, लेकिन ज्यादातर फर्जी होते हैं. सही लोन ऐप वो होते हैं जो RBI से रजिस्टर्ड होते हैं या किसी अधिकृत NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) से जुड़े होते हैं. साथ ही, अगर ऐप में कंपनी का नाम, वेबसाइट, पता या कस्टमर केयर नंबर ना हो, तो तुरंत अलर्ट हो जाइए.

अगर ऐप आपसे गैलरी, कॉन्टैक्ट या लोकेशन की परमिशन मांगे, तो यह भी एक बड़ा रेड फ्लैग है.

2. फर्जी UPI ऐप कैसे पहचानें?

आजकल गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे पॉपुलर UPI ऐप्स की हूबहू कॉपी बना ली जाती है. नाम थोड़ा सा बदला जाता है जैसे G Pay या PhonePee, और लोग धोखा खा जाते हैं.

ऐसे में आपको करना ये है कि ऐप डाउनलोड करने से पहले डेवलपर का नाम और कंपनी जरूर चेक करें. अगर रिव्यू एकदम नए हों और अचानक बहुत सारे 5-स्टार मिले हों, तो भी सतर्क हो जाएं.

3. क्रेडिट स्कोर ऐप में भी हो रहा है धोखा

आजकल हर कोई अपना क्रेडिट स्कोर जानना चाहता है, लेकिन कई ऐप्स इस लालच में आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे PAN, आधार, मोबाइल नंबर चुराने के लिए बने होते हैं.

अगर कोई ऐप बिना वेरिफिकेशन के तुरंत स्कोर बता दे, तो समझ लीजिए मामला गड़बड़ है. सही ऐप्स हमेशा CIBIL, Experian या Equifax जैसे भरोसेमंद एजेंसियों से जुड़े होते हैं.

सुरक्षित रहने के लिए क्या करें?

हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें. ऐप के रिव्यू और रेटिंग्स को गौर से पढ़ें. अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें. पर्सनल डिटेल्स शेयर करने से पहले ऐप की वैधता जांच लें.