पीएम मोदी का इंस्टाग्राम पर जलवा, 3 करोड़ हुई फॉलोवर्स की संख्या, दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits-PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जादू सोशल मीडिया पर भी बरकरार है. पीएम मोदी इंस्टाग्राम (Instagram) पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. दरअसल, इंस्टाग्राम पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्या 3 करोड़ को पार कर गई है. पीएम मोदी से पीछे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) हैं जिनके 25.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के 24.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंस्टाग्राम पर करीब डेढ़ करोड़ फॉलोवर्स हैं.

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी नई पीढ़ी के साथ कदमताल करते हुए इंस्टाग्राम के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर (Twitter) पर पीएम मोदी को पांच करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वहीं, फेसबुक (Facebook) पर उनके फॉलोवर्स की संख्या करीब साढ़े चार करोड़ है. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने महाबलीपुरम में सागर के साथ 'संवाद' कर लिखी कविता, ट्विटर पर किया शेयर.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, 'युवाओं के बीच लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 30 मिलियन को पार कर गई है.' वहीं, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस संबंध में एक ट्वीट किया है.