सिर्फ बीजेपी ही राम मंदिर का निर्माण कर सकती है
पीएम मोदी (Photo-BJP Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. मुरलीधर राव ने कहा कि केवल उनकी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर सकती है. उन्होंने कहा कि यह 'न्यू इंडिया' में पार्टी की 'प्रतिबद्धता' है. भाजपा महासचिव ने आईएएनएस से खास मुलाकात में कहा, "अगर कोई इसे (राम मंदिर का निर्माण) जल्द से जल्द कर पाने में सक्षम है तो वह भाजपा है. लोगों का इसमें विश्वास है। कोई और पार्टी (राम) मंदिर का निर्माण नहीं कर सकती." उन्होंने कहा कि कुछ 'निश्चित शिष्टाचार और सीमाओं' को ध्यान में रखते हुए भाजपा सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है.

उन्होंने कहा, "यह धार्मिक मुद्दा नहीं है. यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है. यह हमारी संस्कृति का सवाल है. राम हमारे भगवान हैं, आदर्श राजा हैं. उनके जन्मस्थान पर भव्य मंदिर बनना चाहिए और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं."

यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections Last Phase- पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर

राव ने कहा कि 'न्यू इंडिया में राम मंदिर का निर्माण हमारा संकल्प और जरूरत है. लोग जल्द से जल्द इसका निर्माण चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि मोदी सरकार इसे जल्द बनवाएगी. हम भी इसे जल्द बनते देखना चाहते हैं.'

यह पूछने पर कि अगर अदालत का फैसला मंदिर निर्माण के पक्ष में नहीं रहा तो भाजपा क्या करेगी, राव ने कहा, "राजनीति में काल्पनिक सवालों के जवाब नहीं दिए जाते। हम सौ फीसदी मंदिर का निर्माण करेंगे. इसके रास्ते की सभी बाधाओं को हटाया जाएगा. क्या किया जाना चाहिए, इसकी काबिलियत और प्रतिबद्धता मोदी सरकार में है."

राम मंदिर मुद्दे पर तीन तलाक की ही तरह अध्यादेश क्यों नहीं लाया जाता, इस पर राव ने कहा, "यह मामला अदालत के विचाराधीन है. ऐसे में अध्यादेश नहीं लाया जा सकता. तीन तलाक मामले में अदालत के फैसले के बाद अध्यादेश लाया गया था."

इस सवाल के जवाब में कि क्या भाजपा के लिए हिंदुत्व विकास से बड़ा मुद्दा है, राव ने कहा, "विकास के बिना हिंदुत्व अधूरा और खोखला है. हिंदुत्व तभी पूर्ण है जब विकास भी हो. गरीबी और हिंदुत्व एक साथ नहीं रह सकते. इसलिए, विकास हमारे हिंदुत्व का अभिन्न अंग है."

यह पूछे जाने पर कि बीजेपी का दावा है कि नरेंद्र मोदी ने मजबूत और निर्णायक सरकार दी है, तो फिर आतंकवाद क्यों जारी है, बीजेपी नेता ने कहा, "आतंकवाद विश्व के लिए समस्या है, भारत के लिए भी है. यह समस्या कांग्रेस के शासन में भी थी और बीजेपी के शासन में भी है. यह है और भविष्य में भी रहेगी. बात आतंकवाद की नहीं बल्कि यह है कि आप इससे किस सख्ती से निपटते हैं और इस मामले में मोदी का जवाब नहीं है."

उरी और पुलवामा जैसे बड़े आतंकी हमलों पर राव ने कहा, "यह एक विफलता है और इसका समाधान होना चाहिए. इससे पता चलता है कि सुरक्षा और खुफिया व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है."