Congress-BJP Twitter War: नेहरू या मोदी... किसका सियासी कद हैं ऊंचा? तस्वीरों के साथ कांग्रेस-बीजेपी में छिड़ा ट्विटर वॉर

Jawaharlal Nehru vs pm Narendra Modi: नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद बीजेपी और कांग्रेस में ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. कांग्रेस ने  पंडित जवाहरलाल नेहरू की एक तस्वीर शेयर की. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी काफी छोटे स्वरूप में दिख रहे हैं. कांग्रेस के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया और पंडित नेहरू का रील लाइफ में काफी बड़ा कद दिखाया, जबकि रियल लाइफ में काफी छोटा कद बताकर तंज कसा.

 

कांग्रेस ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर ट्वीट की और कैप्शन में लिखा, आप कितनी भी कोशिश कर लो. फोटो में पीएम मोदी को छोटे स्वरूप में पंडित नेहरू के पैरों के पास दिखाया गया है. जबकि नेहरू के आकार को काफी ऊंचा दिखाया गया है.

बीजेपी ने भी नेहरू की तस्वीर अपलोड की, जिसमें एक कैमरा उन पर फोकस कर रहा है और उनके रियल और रील कद के बीच के अंतर को इंगित कर रहा है. आपको बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करते हुए लोकसभा कक्ष में ऐतिहासिक 'सेंगोल' स्थापित किया. इस पर कांग्रेस ने तंज कसा है.

इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया और कहा- इस बात का कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है कि लॉर्ड माउंटबेटन, सी राजगोपालचारी और जवाहरलाल नेहरू ने ‘सेंगोल’ को ब्रिटेन से भारत को सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक बताया हो. ‘सेंगोल’ के सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक बताने वाले सभी दावे ‘फर्जी’ हैं.