Lok Sabha Elections 2019 Phase 3: महाराष्ट्र के जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले में वोटिंग जारी, दिग्गजों की साख दांव पर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Maharashtra Third Phase Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. लोग सुबह से ही वोट करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. तीसरे चरण में देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 117 सीटों पर मतदान होगा. इन सभी क्षेत्रों में रविवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार ख़त्म हो गया था. तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण में मंगलवार को जिन 14 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा उनमें जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले शामिल हैं. सूबे में मुख्यमुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना गठबंधन और विपक्षी दल कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गठबंधन के बीच है.

वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए), प्रकाश अंबेडकर की पार्टी भारिपा बहुजन महासंघ (बीबीएम) और ओवैसी बंधु की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन वाले दलित-मुस्लिम मोर्चा चुनावी दौड़ में शामिल हैं. प्रदेश में पवार, मोहिते-पाटील और दिवंगत वसंतराव दादा पाटील के परिवार जैसे राजनीतिक घरानों का राजनीतिक भविष्य 23 अप्रैल को तय होगा. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 17 पर पहले और दूसरे चरणों में क्रमश: 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को हुए मतदान में प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. आइए जानते हैं महाराष्ट्र में तीसरे चरण में होने वाले चुनावों में कौनसी पार्टी है आगे.

जलगांव: उत्तर महाराष्ट्र स्थित जलगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी साल 1999 से बीजेपी का प्रत्याशी जीतता आ रहा है. पार्टी ने यहां मौजूदा सांसद का टिकट काटकर स्मिता उदय वाघ को प्रत्याशी बनाया है जो NCP के गुलाब राव देवकर को चुनौती देंगी. यहां पढ़े जलगांव सीट के सियासी समीकरण.

रावेर: रावेर में बीजेपी ने रक्षा निखिल खडसे को दोबारा कांग्रेस के उल्हास पाटील के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. यहां पढ़े रावेर सीट के सियासी समीकरण.

जालना: यह संसदीय क्षेत्र भी बीजेपी का गढ़ रहा है जहां से 1999 से सांसद रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे पाटील को कांग्रेस के विलास औताडे से चुनौती मिल रही है. यहां पढ़े जालना सीट के सियासी समीकरण.

औरंगाबाद: मुस्लिम आबादी बहुल इस क्षेत्र से चंद्रकांत खरे चार बार से सांसद रहे हैं. पांचवीं बार चुनावी दौड़ में शामिल खरे को सेना के बागी विधायक हर्षवर्धन जाधव, कांग्रेस के कद्दावर विधान पार्षद सुभाष झांबड और वीबीए-एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील से कड़ी चुनौती मिल सकती है. यहां पढ़े औरंगाबाद सीट के सियासी समीकरण.

रायगढ़: शिवसेना नेता व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते तीसरी बार इस सीट पर चुनाव जीतने की तैयारी में हैं उनको एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे से चुनौती मिल रही है. यहां पढ़े रायगढ़ सीट के सियासी समीकरण.

पुणे: बीजेपी ने इस सीट से वर्तमान सांसद अनिल शिरोले को हटाकर प्रदेश के मंत्री गिरीश बापट को चुनाव मैदान में उतारा है, जिनको कांग्रेस महासचिव मोहन जोशी से चुनौती मिल रही है. यहां पढ़े पुणे सीट के सियासी समीकरण.

बारामती: शरद पवार की पुत्री और एनसीपी की सुप्रिया सुले तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं और उनके विरुद्ध बीजेपी ने कांचन कुल को उतारा है. यहां पढ़े बारामती सीट के सियासी समीकरण. यहां पढ़े बारामती सीट के सियासी समीकरण.

अहमदनगर: इस सीट पर डॉक्टर सुजय और एनसीपी के संग्राम जगताप के बीच कांटे की टक्कर है. यहां पढ़े अहमदनगर सीट के सियासी समीकरण.

माढा: एनसीपी के गढ़ में बीजेपी ने रंजीत सिंह नाइक निंबालकर को टिकट दिया है. वही, शरद पवार ने संजय शिंदे को मैदान में उतारा है. यहां पढ़े माढा सीट के सियासी समीकरण.

सांगली: इस संसदीय क्षेत्र में दिवंगत वसंतराव पाटील के पौत्र विशाल प्रकाश बाप पाटील स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के टिकट पर मैदान में उतरे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी के वर्तमान सांसद संजय काका पाटील चुनाव मैदान में हैं. यहां पढ़े सांगली सीट के सियासी समीकरण.

सतारा : सतारा में एनसीपी के दो बार सांसद रह चुके उदयनराजे पी. भोसले चुनाव मैदान में हैं जो छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के नरेंद्र अन्नासाहेब पाटील से है.

रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग: पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे और उनके परिवार का गढ़ रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र में उनके पुत्र नीलेश राणे का मुकाबला विनायक राउत से है. यहां पढ़े रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट के सियासी समीकरण.

कोल्हापुर: यह क्षेत्र एनसीपी का गढ़ रहा है. यहां पिछली बार 2014 में धनंजय महादिक ने सेना उम्मीदवार सदाशिव राव मांडलिक को शिकस्त दी थी. इस बार भी दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. यहां पढ़े कोल्हापुर सीट के सियासी समीकरण.

हातकणंगले: स्वाभिमान शेतकरी संगठन नेता राजू शेट्टी का मुकाबला शिवसेना के धर्यशील माने से हैं. यहां पढ़े हातकणंगले सीट के सियासी समीकरण