Kolhapur Lok Sabha Constituency: महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों में एक अहम सीट कोल्हापुर भी है. वर्तमान में इस सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का कब्जा है. कोल्हापुर से 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें आठ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. एनसीपी ने कोल्हापुर सीट से अपने मौजूदा सांसद धनंजय भीमराव महाडिक (Dhananjay Mahadik) को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं शिवसेना ने एक बार फिर संजय मंडलिक (Sanjay Sadashiv Mandalik) को मौका दिया है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने दुनदप्पा कुंदप्पा श्रीकांत सर को टिकट दिया है.
कोल्हापुर सीट पर पहले लंबे समय तक कांग्रेस का राज रहा. वर्तमान सांसद एनसीपी नेता धनंजय भीमराव महाडिक पहले शिवसेना में थे. शिवसेना के टिकट पर हार मिलने की बाद साल 2014 में उन्होंने एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.एनसीपी ने एक बार फिर धनंजय पर भरोसा जताया और उनपर जीत की जिम्मेदारी सौंपी. अब देखना होगा कि इस बार अपनी यह सीट बचा पाती है या शिवसेना कुछ जादू दिखाएगी.
यह भी पढ़ें- माढा लोकसभा सीट: NCP के गढ़ में बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, क्या इस बार खिल पाएगा कमल?
विधानसभा सीट
कोल्हापुर लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें चांदगढ़, राधानगरी, कागल, काल्हापुर साउथ, कारवीर, कोल्हापुर नॉर्थ शामिल हैं.
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में 2 चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. तीसरे चरण में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव, रावेर, मराठवाड़ा के जलना और औरंगाबाद, पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, बारामति, अहमदनगर, माढा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर , हातकणंगले और रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.