अहमदनगर लोकसभा सीट: बीजेपी के सुजय विखे पाटील और NCP के संग्राम जगताप के बीच है टक्कर

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में2 चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. तीसरे चरण में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव, रावेर, मराठवाड़ा के जलना और औरंगाबाद, पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, बारामति, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर , हातकणंगले और रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.

अहमदनगर लोकसभा सीट: बीजेपी के सुजय विखे पाटील और NCP के संग्राम जगताप के बीच है टक्कर

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में2 चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. तीसरे चरण में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव, रावेर, मराठवाड़ा के जलना और औरंगाबाद, पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, बारामति, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर , हातकणंगले और रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.

राजनीति Abdul Kadir|
अहमदनगर लोकसभा सीट: बीजेपी के सुजय विखे पाटील और NCP के संग्राम जगताप के बीच है टक्कर
बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद दिलीप कुमार गांधी का टिकट काटते हुए सुजय पाटिल पर दांव खेला है

Ahmednagar Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनावों के लिए सबसे अहम राज्य महाराष्ट्र की अहमदनगर सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है. यहां से बीजेपी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता राधाकृष्ण विखे पाटील के पुत्र डॉक्टर सुजय विखे पाटील (Sujay Vikhe Patil) को टिकट दिया है. राधाकृष्ण विखे पाटील महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष भी है. इस सीट से कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की ओर से संग्राम जगताप (Sangram Jagtap) को मैदान में उतारा हैं. वंचित बहुजन आघाडी की ओर से सुधाकर लक्ष्मण चुनाव लड़ रहे हैं. वर्त्तमान में इस सीट से बीजेपी के दिलीप गांधी सांसद है. बीजेपी ने उनका टिकट काटकर सुजय विखे पाटील को मौका दिया है. गांधी इस सीट से 3 बार सांसद रहे हैं. इस सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.

बता दें कि साल 1952 से 1998 तक इस सीट पर कांग्रेस का राज रहा था. 1998 में शिवसेना, 1999 में बीजेपी, 2004 में एनसीपी और 2009 से अभी तक बीजेपी के उम्मीदवार जीते हैं. 2014 लोकसभा चुनावों में यह सीट गांधी ने 2,09,122 वोटों से जीती थी. इस क्षेत्र में कुल 16,99,408 मतदाता हैं जिनमें 8,98,819 पुरुष और 8,00,589 महिला शामिल हैं.

यह भी पढ़े- बारामती लोकसभा सीट: शरद पवार का गढ़ जहां कभी नहीं जीती बीजेपी, सुप्रिया सुले और कांचन कुल के बीच है मुकाबला

बात की जाए सुजय विखे पाटील की तो वह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. पहले वह कांग्रेस से टिकट पाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कांग्रेस-एनसीपी समझौते में यह सीट राकांपा के पास चली गई और सुजय की राजनीतिक आकांक्षाओं पर पानी फिर गया.

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में2 चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. तीसरे चरण में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव, रावेर, मराठवाड़ा के जलना और औरंगाबाद, पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, बारामति, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर , हातकणंगले और रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change