रायगढ़ लोकसभा सीट: क्या इस बार शिवसेना के अनंत गीते को हरा पाएंगे सुनील तटकरे?
अनंत गीते और एनसीपी के सुनील तटकरे के बीच कांटे की टक्कर है.

Raigad Lok Sabha Constituency Maharashtra: छत्तीसगढ़ की तरह महाराष्ट्र में भी रायगढ़ लोकसभा सीट है. 2008 में परिसीमन के बाद बनी इस सीट पर 2009 और 2014 में शिवसेना के अनंत गीते (Anant Geete) चुनाव जीते हैं. केन्द्रीय मंत्री गीते पर इस बार भी शिवसेना ने भरोसा जताया है. उन्हें एनसीपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सुनील तटकरे (Sunil Tatkare) टक्कर दे रहे हैं. वंचित बहुजन आघाडी से सुमन कोली मैदान में है. इस सीट पर चुनाव तीसरे चरण में 23 अप्रैल को होंगे. इस बार इस सीट से 16 उम्मीदवार मैदान में है. इस सीट में महाराष्ट्र तटीय किनारा आता है. सूबे का मशहूर पर्यटन स्थल अलीबाग भी इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है.

बता दें के 2014 में भी यहां गीते और तटकरे के बीच कांटे की टक्कर देखी गई थी. गीते केवल 2,110 वोटों से चुनाव जीते थे. तब पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (PWP) के भाई रमेश कदम मैदान में थे. उन्होंने 1,29,730 हासिल किए थे. इस बार पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ने तटकरे का समर्थन किया है. इस क्षेत्र में कुल 15,32,781 मतदाता हैं, जिनमें 7,52,491 पुरुष और 7,80,290 महिलाएं हैं.

यह भी पढ़े- माढा लोकसभा सीट: NCP के गढ़ में बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, क्या इस बार खिल पाएगा कमल?

इस लोकसभा क्षेत्र में महाड, दापोली, गुहागर, पेन, अलीबाग और श्रीवर्धन सीट आती हैं. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में 2 चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. तीसरे चरण में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव, रावेर, मराठवाड़ा के जलना और औरंगाबाद, पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, बारामति, अहमदनगर, माढा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर , हातकणंगले और रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.