Ladki Bahin Yojana 10th Installment Date: महाराष्ट्र में लाडकी बहनों के लिए खुशखबरी है. 9वीं किस्त के बाद उन्हें 10वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। क्योंकि 30 अप्रैल, 2025 को 'अक्षय तृतीया' के दिन महिला लाभार्थियों के खातों में 10वीं किस्त की राशि जमा होने वाली है. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इस तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह राशि इस दिन महिलाओं के खाते में जमा की जायेगी.
इससे पहले मार्च महीने में महाराष्ट्र सरकार ने 8वीं और 9वीं किस्त को एक साथ 1500-1500 जारी किया था, जिसमें ₹3000 की राशि लाभार्थियों के खातों में जमा हुई थी अब तक लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं के खातों में 9 किस्तों की कुल राशि ₹13,500 जमा हो चुकी है. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana April 2025: लाडकी बहनों को कब मिलेगी अप्रैल की किस्त? इस दिन खाते में आएंगे 1,500 रुपये
लाडकी बहिन योजना जुलाई 2024 से लागू:
महाराष्ट्र सरकार ने 21 से 65 साल की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना' जुलाई 2024 से लागू की थी.इस योजना के तहत महिला लाभार्थियों को हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में 1500 दिए जाते है.
2.5 करोड़ महिलाओं को मिल रहा लाभ
महाराष्ट्र में इस योजना के तहत करीब 2.5 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है. हालांकि, इस योजना के लिए आवेदन करने वाली लगभग 11 लाख महिलाओं के आवेदन अपात्र घोषित किए गए हैं, क्योंकि उनकी पात्रता में खामियां पाई गईं हैं. जिसके बाद उन्हें लिस्ट से बाहर कर दिया गया
लाडकी बहनों को ₹2100 कब मिलेंगे?
लाडकी बहनों से महायुती सरकार ने वादा किया था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार वापस आने पर उन्हें जो ₹1500 की राशि दी जा रही है. उसे बढ़ाकर ₹2100 कर दिया जाएगा. वादे के तहत महायुती की सरकार प्रदेश में वापस आ गई, लेकिन सरकार ने उनसे जो वादे की थी, वह अब तक उस वादे को नहीं निभाया है, जिसे लेकर लाडकी बहने ओत नार्जा हैं ही इसके साथ ही विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है.













QuickLY