Ladki Bahin Yojana April 2025: लाडकी बहनों को कब मिलेगी अप्रैल की किस्त? इस दिन खाते में आएंगे 1,500 रुपये
Representative Image | Wikimedia Commons

Ladki Bahin Yojana April 2025: महाराष्ट्र सरकार की बहुचर्चित लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अब अप्रैल 2025 की 10वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि अप्रैल की किस्त 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के दिन लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी.

TRAI Fraud Alert: ठगी का नया तरीका! ट्राई के नाम पर फ्रॉड कॉल, ऐसी धमकी से रहें अलर्ट.

इस योजना के तहत अब तक 9 किस्तें सफलतापूर्वक वितरित की जा चुकी हैं, जिससे राज्यभर की लाखों महिलाओं को सीधा फायदा मिला है. खास बात यह है कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. अब 10वीं किस्त का पैसा सीधे उनके बैंक खातों में आएगा.

लागू हुई सख्ती: सभी को नहीं मिलेगा लाभ

शुरुआत में यह योजना सभी आय वर्ग की महिलाओं के लिए खुली थी, लेकिन अब सरकार ने नई पात्रता शर्तें लागू कर दी हैं. जिन महिलाओं की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है या जिनके पास फोर-व्हीलर (चार पहिया वाहन) है, उन्हें इस योजना का लाभ अब नहीं मिलेगा. सरकार ने आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू कर दी है ताकि केवल असल ज़रूरतमंदों तक ही यह मदद पहुंचे.

लाडकी बहिन योजना में धोखाधड़ी का मामला

6 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. आरोप है कि इन लोगों ने लाडकी बहिन योजना के नाम पर 65 लोगों को फंसाया, उनके दस्तावेज और हस्ताक्षर लेकर iPhone जैसे महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए लोन निकाले. इस फर्जीवाड़े में लगभग 20 लाख रुपये के लोन लिए गए. ये लोन बिना असली लाभार्थियों की जानकारी के लिए गए, और अब किश्तें नहीं चुकाई जा रही हैं. यह केस मानखुर्द पुलिस स्टेशन में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर दर्ज किया गया था.

योजना जारी रहेगी

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने साफ किया कि भले ही लाडकी बहिन योजना से राज्य के खजाने पर दबाव बढ़ा हो, लेकिन इससे बाकी योजनाओं पर असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य महिलाओं को मजबूत बनाना है और यह योजना जारी रहेगी.

अगर आप लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी हैं, तो 30 अप्रैल 2025 को अपनी बैंक पासबुक या ऐप के माध्यम से भुगतान की पुष्टि जरूर करें.