Ladki Bahin Yojana 10th Installment Date: महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडकी बहन योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जा रही है. फरवरी और मार्च महीने की किस्तें एक साथ मार्च महीने में जारी की गई थीं. अब अप्रैल महीने की 10वीं किस्त का सभी लाभार्थियों को बेसब्री से इंतजार है.
10वीं किस्त की तारीख आई सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल महीने की 10वीं किस्त 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि, अभी तक सरकारी तौर पर इस तारीख की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि राशि इसी दिन जमा हो जाएगी. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana 10th Installment Date: महाराष्ट्र में लाडली बहनों के खाते में ‘अक्षय तृतीया’ से पहले आएंगे 10वीं क़िस्त के पैसे, जारी होने की डेट आई सामने!
अब तक मिल चुकी हैं 9 किस्तें
सरकार की ओर से अब तक लाडकी बहनों को 9 महीने की 9 किस्तें दी जा चुकी हैं. हर माह ₹1500 के हिसाब से अब तक कुल ₹13,500 की राशि उनके खातों में भेजी जा चुकी है. 10वीं किस्त के साथ यह आंकड़ा ₹15,000 हो जाएगा.
क्या सरकार 2100 रुपये देगी?
चुनाव से पहले सरकार ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद महिलाओं को ₹2100 प्रति माह दिए जाएंगे. लेकिन फिलहाल सरकार ₹1500 की ही सहायता दे रही है. यह योजना महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय रही है और इसे महाराष्ट्र में गेम चेंजर भी कहा जा रहा है.
10 लाख से ज्यादा महिलाओं के नाम काटे गए
सरकार को शिकायत मिली थी कि कुछ महिलाएं योजना की शर्तों को पूरा नहीं किया, फिर भी लाभ उठा रही हैं. जांच के बाद करीब 11 लाख महिलाओं के नाम योजना से बाहर कर दिए गए हैं.
पात्रता मानदंड:
-
महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
-
आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
-
वार्षिक पारिवारिक आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
-
महिला आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होनी चाहिए.
अब तक 2.43 करोड़ महिलाओं को लाभ
महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहन योजना के अंतर्गत अब तक 2.43 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा हैं. इस योजना के तहत सरकार हर महीने करीब ₹3700 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. सरकार का उद्देश्य राज्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके.













QuickLY