Ladki Bahin Yojana 10th Installment Date: महराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये जमा किए जा रहे हैं. अब तक मार्च महीने की 9वीं क़िस्त के पैसे जमा हो चुके हैं. वहीं, लाभार्थी महिलाओं को अपनी 10वीं किश्त के पैसे का बेसब्री से इंतजार है. सूत्रों के अनुसार, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) है, और इस अवसर से पहले महिलाओं के खाते में पैसे जमा हो सकते हैं. सूत्रों की माने तो कि 25 अप्रैल तक महिलाओं के खाते में पैसे जमा हो जाएंगे.
अब तक लिस्ट से 10 लाख से ज्यादा महिलाएं हो चुकी हैं बाहर!
अब सवाल यह उठ रहा है कि इस महीने के हफ्ते में लाडली बहन योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ेगी या घटेगी, क्योंकि लगातार लाभार्थी महिलाओं की संख्या में कमी देखी जा रही है. अब तक करीब 10 लाख से ज्यादा महिलाओं को लिस्ट से बाहर किया जा चुका है यह कहते हुए कि वे इस योजना के पात्र नहीं हैं. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana Update: लाडकी बहिन योजना की हो रही समीक्षा, 8.5 लाख महिलाओं की सहायता राशि हो सकती है कम; हर साल मिलेंगे सिर्फ 6,000 रुपये!
जुलाई 2024 से लागू है यह योजना
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना जुलाई 2024 से लागू की थी. लोकसभा चुनावों में अपयश के बाद महायुति द्वारा लाई गई यह योजना महायुति के लिए गेमचेंजर साबित हुई. जनवरी से लाडकी बहिन योजना में पात्र घोषित महिलाओं की जांच की जा रही है, और इसके लिए राज्य सरकार ने नए मानक तय किए हैं. इस योजना का लाभ उठाने वाली कुछ महिलाओं के द्वारा इसका गलत लाभ उठाने की शिकायतें सरकार के पास आई थीं, जिसके बाद अब इनकी जांच की जा रही है.
21 से 65 साल की महिलाओं को मिल रहा है लाभ
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की महिलाओं को लाभ मिल रहा है. अब तक उनके खाते में 9 किश्त के 13500 रुपये आ चुके हैं. 10 वीं क़िस्त के पैसे जमा होने पर कुल राशि 15000 हजार हो जाएगी.
करीब 2.5 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है लाभ
महाराष्ट्र में इस योजना के तहत करीब 2.5 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है. हालांकि, इस योजना के लिए आवेदन करने वाली लगभग 11 लाख महिलाओं के आवेदन अपात्र घोषित कर दिए गए हैं. जांच में उनके पात्रता में खामियां पाई गईं हैं. लेकिन सरकार की तरफ से साफ़ कर दिया गया है कि अपात्र होने वाली महिलाओं से पैसे वापस नहीं लिए जाएंगे













QuickLY