औरंगाबाद लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम
औरंगाबाद लोकसभा सीट को शिवसेना का गढ़ माना जाता है (फाइल फोटो)

Aurangabad Maharashtra Lok Sabha Constituency: महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है. शिवसेना की वर्चस्व वाली औरंगाबाद सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला है. 1999 से यहां के सांसद रहे चंद्रकांत खैरे के खिलाफ शिवसेना के ही विधायक हर्षवर्धन जाधव बगावत कर मैदान में उतरे हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से सुभाष झांबड इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वंचित बहुजन आघाडी की ओर से ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने इम्तियाज जलील को मैदान में उतारा है. जलील को प्रकाश आंबेडकर का समर्थन हासिल है. औरंगाबाद में चुनावों के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा.

इस सीट पर एक तरफ जाधव शिवसेना के चंद्रकांत खैरे के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं तो, वहीं इम्तियाज जलील के चलते कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लग सकती हैं. इन्ही सियासी समीकरणों के चलते महाराष्ट्र के सियासी पंडित भी इस सीट से किसका पलड़ा भारी है ये अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं.

इतिहास:

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके का प्रमुख शहर है. इस सीट पर 1951 से 1989 तक कांग्रेस का कब्ज़ा रहा (1977 में ही केवल जनता पार्टी के बापू कलदाते जीते थे). 1989 से इस सीट पर शिवसेना का वर्चस्व रहा है. 1998 में कांग्रेस के रामकृष्ण पाटिल जिते थे मगर 1999 से अभी तक यहां चंद्रकांत खैरे का राज रहा है.

विधानसभा क्षेत्र:

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट आती है जिनमे से कन्नड़, औरंगाबाद पश्चिम विधानसभा सीट पर शिवसेना का कब्जा है. जबकि औरंगाबाद मध्य पर MIM और औरंगाबाद पूर्व, गंगापुर में बीजेपी के विधायक है. वौजापुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस जीती है.

इस सीट पर मराठा और मुस्लिम समाज के वोटरों की अच्छी तादाद है. किसी भी उम्मीदवार की जीत और हार में इन दो समुदायों की अहम भूमिका होती है.