Viral Video: चायवाले के चाय बेचने के तरीके पर लोग हुए फ़िदा, पक्षियों और जानवरों की आवाजें निकालकर ग्राहकों का करता है मनोरंजन
Credit-(Instagram)

Viral Video: नागपुर का डॉली चायवाला बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद अब एक सेलेब्रिटी बन चूका है. कई लोगों में ग्राहकों को लुभाने का स्किल होता है. अब एक चायवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ये चायवाला मजेदार तरीकें से ग्राहकों को लुभा रहा है और ग्राहकों को भी इसका ये तरीका पसंद आ रहा है.

ये चायवाला जानवरों और पक्षियों की आवाज में ग्राहकों को बुला रहा है. ये जानवरों की आवाज इतनी बखूबी निकाल रहा है की किसी को भी हैरानी होगी. इस चायवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसके टैलेंट की खूब तारीफ कर रहे है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर akhileshwar.shukla.3 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: फैंस ने ‘डॉली चायवाला’ के लिए भारतीय हॉकी टीम को किया नजरअंदाज, हार्दिक सिंह का चौंकाने वाला खुलासा

जानवरों और पक्षियों की आवाज निकालनेवाला चायवाला 

इस  वीडियो को अब तक कुल 1.7 M लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा , ये इंसान अपने परिवार के लिए करता है, दुसरे ने लिखा ,' इंसान अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकता है. तिसरे ने लिखा ,' परिवार की जिम्मेदारी होती है.