Muzaffarnagar Meerapur By-Election: मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान ककरौली क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस और महिलाओं के बीच नोकझोंक देखने को मिल रही है. इस वीडियो में ककरौली थाना इंचार्ज राजीव शर्मा हाथ में पिस्टल लिए हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि पुलिस अधिकारी उपद्रव करने पर गोली चलाने की बात कह रहे हैं, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है. बताया जा रहा है कि मीरापुर उपचुनाव में पुलिस ने मोहल्ले से निकलने वाली सड़क पर घेराबंदी कर रखी थी, जिस पर महिलाओं ने विरोध जताया.
इस दौरान AIMIM के प्रत्याशी अरशद राणा और पुलिस के बीच भी झड़प हुई. अरशद राणा के बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद पोलिंग बूथ पर मोबाइल ले जाने को लेकर भी हंगामा हुआ.
मीरापुर उपचुनाव में बवाल का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है !!
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव में अलग ही नजारा है। पुलिस ने मोहल्ले से निकलने वाली रोड पर घेराबंदी कर रखी है। महिलाओं ने विरोध किया तो वायरल वीडियो में पुलिस की तरफ से गोली चलाने की बात कहने आवाज सुनाई दे रही है !! pic.twitter.com/Ct5WNZAocm
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 20, 2024
पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को दौडाया
मुजफ्फरनगर
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर भारी भीड़ को चेतावनी
पोलिंग सेंटर पर इकट्ठा हुई भीड़ को फटकार
पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को दौडाया
मीरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सीकरी का मामला@yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/oBNAD2CUEP
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) November 20, 2024
AIMIM के प्रत्याशी और पुलिस के बीच नोक झोंक
मुजफ्फरनगर-मीरापुर उपचुनाव
AIMIM के प्रत्याशी और पुलिस के बीच नोक झोंक, AIMIM प्रत्याशी अरशद राणा और पुलिस के बीच सड़क पर खींचतान, प्रत्याशी के पुत्र को पुलिस ने लिया हिरासत में, पोलिंग बूथ पर मोबाइल ले जाने को लेकर हुआ हंगामा, ककरौली थाना क्षेत्र का मामला@asadowaisi pic.twitter.com/K8SYWnGFJ6
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) November 20, 2024
चुनाव आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे पुलिस ने लाठी चार्ज कर तितर-बितर किया. सीकरी गांव में भी यही स्थिति रही, जहां पुलिस ने भीड़ को फटकार कर दौड़ाया. इस घटना ने चुनावी माहौल को और भी गर्मा दिया है. हालांकि, वायरल वीडियो को देखने के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया. इलेक्शन कमिशन ने मुजफ्फरनगर के 2 दारोगा और मीरापुर के एक सिपाही को ड्यूटी से हटा दिया है.