रूस की विमानन कंपनी ‘अजीमुथ एयरलाइंस’ के सुखोई सुपरजेट 100 विमान में रविवार रात उस समय आग लग गई, जब वह तुर्की के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरा. इस विमान में 89 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे. सौभाग्यवश, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
परिवहन मंत्रालय के बयान के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 9:34 बजे विमान के पायलट ने इंजन में आग लगने की सूचना दी. इसके बाद हवाई अड्डे के बचाव एवं अग्निशमन दल ने तुरंत आग पर काबू पाया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान के बाईं ओर से आग की लपटें उठती दिखाई दीं, जबकि आपातकालीन दल ने सक्रिय होकर आग बुझाई.
🚨#BREAKING: Russian passenger plane caught fire at Antalya airport in Turkey. pic.twitter.com/Zts9euvU0j
— World Source News 24/7 (@Worldsource24) November 24, 2024
वीडियो में यात्रियों को आपातकालीन द्वार से सुरक्षित बाहर निकलते देखा गया. कुछ यात्री अपने सामान के साथ विमान से बाहर जाते हुए नजर आए.
विमान को रनवे से हटाने का काम जारी है. इस दौरान हवाई अड्डे पर विमानों के आगमन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया, जबकि प्रस्थान के लिए सैन्य रनवे का उपयोग किया जा रहा है. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
PASSENGER PLANE FROM RUSSIA ON FIRE IN TURKEY pic.twitter.com/Ya4L1maHIs
— Russian Market (@runews) November 24, 2024
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)