Jharkhand: मालामाल हैं झारखंड में जीतने वाले विधायक, 89 फीसदी हैं करोड़पति; जानें कौन है सबसे अमीर
Hemant Soren with Team | X

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन की अगुवाई में इंडिया गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन इस चुनाव का एक और खास पहलू सामने आया है. नवनिर्वाचित विधायकों की संपत्ति का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के 89% यानी 71 नवनिर्वाचित विधायक करोड़पति हैं. यह संख्या 2019 के मुकाबले 20% ज्यादा है, जो इस राज्य में विधायकों की बढ़ती आर्थिक ताकत को दर्शाती है.

झारखंड में 26 नवंबर को होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण, विपक्ष के दिग्गज नेता होंगे शामिल.

झारखंड के सबसे अमीर विधायक कौन?

जीतने वाले उम्मीदवारों में कांग्रेस के लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव 42.20 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं. पांकी निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले बीजेपी के कुशवाहा शशि भूषण मेहता 32.15 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर विजयी उम्मीदवार हैं, जबकि गोड्डा सीट जीतने वाले राजद के संजय प्रसाद यादव 29.59 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, डुमरी सीट से विजयी जयराम कुमार महतो की संपत्ति सबसे कम, केवल 2.55 लाख रुपये है.

विधायकों की औसत संपत्ति में बड़ा इजाफा

2024 के विधानसभा चुनाव में झारखंड के विधायकों की औसत संपत्ति 6.90 करोड़ रुपये रही, जो 2019 में 3.87 करोड़ रुपये थी.

झामुमो के 28 विधायक करोड़पति हैं. बीजेपी के 20, कांग्रेस के 14, और राजद के 4 विधायक करोड़पति क्लब में शामिल हैं. अन्य दलों जैसे भाकपा (माले) और आजसू पार्टी के विधायकों की भी संपत्ति करोड़ों में है.

2014 से 2024 तक संपत्ति में उछाल

  • 2014: केवल 41 करोड़पति विधायक
  • 2019: 56 करोड़पति विधायक
  • 2024: 71 करोड़पति विधायक

इस चुनाव में JMM ने 34 विधानसभा सीट जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 16, राजद ने चार और भाकपा (माले) लिबरेशन ने दो सीट जीतीं. दूसरी ओर, बीजेपी ने 21 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की और उसके सहयोगी लोजपा (रामविलास), जद (यू) और आजसू पार्टी ने एक-एक सीट हासिल की.​ वर्ष ​2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्येक विजेता उम्मीदवार की औसत संपत्ति 6.90 करोड़ रुपये है और 2019 के चुनाव में यह 3.87 करोड़ रुपये थी.