अहमदाबाद के अंबली-बोपल रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में शराब के नशे में धुत ऑडी चालक ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए चार से पांच वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा आज सुबह उस समय हुआ जब शराब के नशे में धुत चालक, जिसकी पहचान रिपल पंचाल के रूप में हुई है, अपनी ऑडी से अंबली की तरफ जा रहा था. रास्ते में उसने पहले एक Harrier कार से टक्कर मारी, फिर एक टेम्पो और उसके बाद एक अन्य वाहन से भिड़ गया. इसके बाद उसकी कार ने टाटा मोटर्स शोरूम के पास एक Nexon कार को टक्कर मारी और अंततः डिवाइडर से टकराकर रुक गई.
Drunk Audi driver rams car into several vehicles on Ambli-Bopal Roadhttps://t.co/HvqaHX9rGo pic.twitter.com/2PqbcLzkoe
— DeshGujarat (@DeshGujarat) November 25, 2024
एक पीड़ित ने बताया कि वह अपने ऑफिस जा रही थी, तभी Audi चालक ने उसकी कार को टक्कर मारी, जिससे वह गिर गई. उसने बताया कि चालक शराब के नशे में था और पूरी तरह से अपने किए गए कार्य से बेखबर था. टक्कर के बाद, चालक कार के अंदर बैठकर सिगरेट पीता हुआ नजर आया. इसके बाद, उसने अपनी कार को फिर से चलाया और टाटा मोटर्स शोरूम के पास और भी गाड़ियों को टक्कर मारी.
गवाहों ने बताया कि जब चालक ने भागने की कोशिश की, तो लोगों ने उसे पीछा किया, कार से खींचकर बाहर निकाला और उसकी बुरी तरह पिटाई की. बाद में आरोपी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि, पकड़े जाने के बाद भी आरोपी शांत और बेपरवाह दिखाई दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.