Hatkanangle Lok Sabha Constituency: हातकणंगले लोकसभा सीट महाराष्ट्र की अहम्से सीटों में से एक है. 2019 के चुनाव में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. लोकसभा सीट की बात करें तो इस लोकसभा में पिछले 10 सालों से स्वाभिमानी पक्ष (SWP) का कब्जा है. पिछली बार उन्हें बीजेपी-शिवसेना-बीजेपी गठबंधन का समर्थन हासिल था. इस बार उनका समर्थन कांग्रेस-एनसीपी समर्थन कर रही है. शिवसेना की तरफ से धैर्यशील माने (Dhairyasheel Mane) चुनाव लड़ रहें हैं. जबकि असलम सैयद (Aslam Sayyad) को वंचित बहुजन आघाडी से टिकट मिला है.
विधानसभा सीट
महाराष्ट्र की हातकणंगले लोकसभा सीट में 6 विधानसभा सीट आती हैं. शाहुवाडी, हातकणंगले और शिरोल विधानसभा सीट पर शिवसेना तो इचलंकरजी और शिराला पर बीजेपी के विधायक हैं. इस्लामपुर में एनसीपी का विधायक है.
यह भी पढ़ें- कोल्हापुर लोकसभा सीट: एनसीपी के धनंजय महाडिक और शिवसेना के संजय मंडलिक के बीच कड़ी टक्कर
साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में एसडब्ल्यूपी के राजू शेट्टी ने कांग्रेस की कालप्पा अवाडे को हराया था. राजू शेट्टी को 6,40,428 वोट मिले थे जबकि अवाडे को 4,62,618 वोट हासिल हुएथे. स्वाभिमानी पक्ष पार्टी के राजू शेट्टी 2009 से हातकणंगले सीट से सांसद हैं.
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में 2 चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. तीसरे चरण में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव, रावेर, मराठवाड़ा के जलना और औरंगाबाद, पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, बारामति, अहमदनगर, माढा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर , हातकणंगले और रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.