Jalna Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की जालना सीट (Jalna Lok Sabha constituency) पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे है. इस सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे (Raosaheb Danve) मौजूदा सांसद हैं. इस सीट से बीजेपी के हौसले इसलिए बुलंद है क्योंकि 1991 के बाद से इस सीट पर कांग्रेस जीत का परचम नहीं लहरा पायी है. हालांकि इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच ही है. जालना सीट (Jalna) से कुल 20 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे है. यह महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र की सीट है.
कांग्रेस ने औताड़े विलास केशवराव, बीएसपी (BSP) ने महेंद्र कचरु सोनवणे को चुनावी मैदान में उतारा है. वही वंचित बहुजन आघाड़ी ने शरदचंद्र वानखेड़े और बहुजन मुक्ति पार्टी ने फिरोज अली को टिकट दिया है. इनके अलावा 10 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे है.
जानिए कैसा था साल 2014 का नतीजा?
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में महाराष्ट्र की जालना सीट से बीजेपी के रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने कांग्रेस के औताड़े विलास केशवराव को हराया था. दानवे को 5,91,428 वोट मिले थे. वहीं, विलास केशवराव को 3,84,630 वोट मिले थे. यहां नंबर 2 पर कांग्रेस और नंबर 3 पर बीएसपी (BSP) थी. यह भी पढ़े-जलगांव लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम
विधानसभा क्षेत्र-
लना संसदीय क्षेत्र (Jalna Lok Sabha constituency) में 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें पैठण और जालना में शिवसेना का कब्जा है. जबकि बद्नापुर, भोकरदन, फुलंब्री विधानसभा सीटों पर बीजेपी (BJP) और सिल्लोड सीट पर कांग्रेस (Congress) का कब्जा है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 11 अप्रैल से 19 मई 2019 तक कुल सात चरणों में हो रहे हैं. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान के परिणाम 23 मई को आएंगे.