BMC चुनाव से पहले मोदी सरकार ने मुंबईकरों को दी बड़ी सौगात, AC लोकल का किराया 50 फीसदी किया कम
लोकल ट्रेन (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को यहां उपनगरीय एसी ट्रेनों (AC Trains) की सेवाओं के लिए टिकट दरों में 50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है. उन्होंने मध्य रेलवे के बायकुला स्टेशन पर एक समारोह के दौरान यह घोषणा की. आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों से पहले, टिकट दरों में कमी के कदम से मुंबई के यात्रियों के बीच एसी लोकल ट्रेन यात्रा को और अधिक लोकप्रिय बनाने की उम्मीद है.

हाल के एक सर्वेक्षण के दौरान, रेलवे ने कहा था कि 98 प्रतिशत यात्रियों ने एसी ट्रेन टिकट की दरों को बहुत अधिक पाया और 95 प्रतिशत चाहते थे कि उपनगरीय वर्गों पर अधिक एसी ट्रेनें चलाई जाएं. यह भी पढ़े: BMC Elections 2022: मोदी सरकार की मुंबईकरों को सौगात, AC लोकल का किराया किया कम, यात्रियों में खुशी की लहर

भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे मुंबई के 85 लाख दैनिक यात्रियों को लाभ होगा, जो मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के बीच लंबी दूरी तय करने के लिए लोकल ट्रेनों का उपयोग करते हैं.