रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट: क्या नारायण राणे के गढ़ में बरकरार रहेगा विनायक राउत का जलवा?
रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट (File Photo)

Ratnagiri–Sindhudurg Lok Sabha constituency: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा (Ratnagiri–Sindhudurg Lok Sabha constituency) पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे है. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट से 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. शिवसेना ने अपने मौजूदा सांसद विनायक राउत को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस से नवीनचंद्र भालचंद्र बांदिवडेकर को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी से महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से किशोर सिद्दू वरक, बहुजन मुक्ति पार्टी से भिकुरम काशीराम पालकर चुनाव लड़ रहे हैं. वंचित बहुजन आघाड़ी से मारुति रामचंद्र जोशी और बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी से राजेश दिलीपकुमार जाधव चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा चार निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरें हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट 2008 में आस्तित्व में आयी है. यहां से पहली जीत कांग्रेस के नीलेश राणे को मिली और दूसरी शिवसेना के विनायक राउत को मिली. इसके साथ ही मौजूदा समय में इस सीट से शिवसेना के विनायक राउत लोकसभा सांसद हैं. वैसे इस इलाके में नारायण राणे का सिक्का चलता है ऐसे में उनके बेटे नीलेश राणे महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में है जिससे यहां लड़ाई  दिलचस्प हो गयी है.यह भी पढ़े-जालना लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम

जानिए क्या है व‍िधानसभा सीट का म‍िजाज.

बता दें कि रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट में 6 विधानसभा की सीटे आती हैं. चिपलून, रत्नागिरी, राजापुर, कुडल, सांवतवाडी विधानसभा सीट पर शिवसेना का कब्जा है. सिर्फ एक सीट कांकावली पर कांग्रेस काबिज है.

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में 2 चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. तीसरे चरण में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव, रावेर, मराठवाड़ा के जलना और औरंगाबाद, पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, बारामति, अहमदनगर, माढा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर , हातकणंगले और रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.