रांची, झारखंड: राहुल गांधी महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों में जमकर बीजेपी पार्टी पर निशाना साध रहे है. अब उन्होंने रांची में पत्रकार परिषद में एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने झारखंड में रोजगार के मुद्दे पर कहा की काम हुआ है और अगले पांच साल में रफ़्तार से रोजगार पर काम होगा.
उन्होंने कहा की बीजेपी की सोच आदिवासियों के खिलाफ है, झारखंड के सीएम को बीजेपी ने अरेस्ट किया था, उनको डराया , धमकाया गया और उनपर झूठे आरोप लगाएं गए, इसके बावजूद वे पीछे नहीं हटे. राहुल ने आरोप लगाया है की ,' बीजेपी ऐसा इसलिए कर रही है, क्योकि वे आदिवासी है. उन्होंने कहा की बेरोजगारी का मुख्य कारण है, मोदी सरकार ने नोटबंदी की और गलत जीएसटी लागू की. ये छोटे व्यापारियों को मारने के हथियार है. ये भी पढ़े:VIDEO: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के स्लोगन ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर कसा तंज, अडानी और प्रधानमंत्री का पोस्टर जारी कर साधा निशान
राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना
#WATCH रांची, झारखंड: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सब लोग जानते हैं कि भाजपा की सोच आदिवासियों के खिलाफ है। झारखंड के मुख्यमंत्री को भाजपा ने गिरफ्तार किया है, झारखंड के मुख्यमंत्री को डराने की कोशिश की है, धमकाने की कोशिश की है, गलत आरोप लगाए… pic.twitter.com/XV0PLcLIdx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2024
ये इसलिए किया गया ताकि छोटे व्यापारी खत्म हो जाएं और अदानी अंबानी जैसे अरबपति चीन का माल हिन्दुस्तान में बेचे. बेरोजगारी ये समस्या राष्ट्रीय लेवल की है. उन्होंने कहा की हिंदुस्तान चाहे भी तो रोजगार पैदा करना आसान नहीं है. क्योकि बैंक के दरवाजे छोटे व्यापारियों के लिए बंद है और अरबपतियों के लिए खुले है. उन्होंने कहा की 16 लाख करोड़ रूपए अरबपतियों का माफ़ हुआ है,छोटे व्यापारियों और किसानों का एक रुपया माफ़ नहीं हुआ है.