गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद एक पुलिस अधिकारी पर जमकर भड़क गए. दरअसल सांसद अमरोहा गांव में रामधनी निषाद की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसके परिजनों ने मिलने गए थे. इसी दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी पर जमकर भड़ास निकाली.
दरअसल पूर्व सांसद अधिकारी से बात कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने अधिकारी से कहा की ,' पहचाने हो, कौन हूं, इसके बाद अधिकारी कहता है, नहीं पहचानता, इसके बाद निषाद खुब गुस्सा हो जाते है, क्योकि अधिकारी हंसते हुए उनसे बात करता है, इसके बाद निषाद कहते है ,हस रहे है,इसके बाद पूर्व सांसद का पारा काफी हाई हो जाता है. ये भी पढ़े:कांग्रेस नेता नसीम खान ने फर्जी वीडियो साझा करने पर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
पुलिस अधिकारी पर भड़के पूर्व बीजेपी सांसद
गोरखपुर : SDM और पुलिस पर भड़के BJP के पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद कहा, “तुम्हारे बाप या बेटे की कोई गोली मारकर हत्या कर दे तो क्या करते?” 3 दिसंबर को शिवधनी उर्फ रामधनी निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी #Gorakhpur #ViralVideo #JaiPrakashNishad #UP_Police pic.twitter.com/P2IgjSt8xU
— V News (@Vnewslive24) December 7, 2024
इस मामले में गुस्से से भरे जय प्रकाश निषाद पुलिस अधिकारी से कहते है ,' अगर तुम्हारे बाप या बेटे को कोई गोली मारकर हत्या कर दे, तो तुम क्या करोगे?
बता दें की इस विवाद में 3 दिसंबर को अमरोहा गांव के शिवधनी उर्फ़ रामधनी निषाद की गोली मारकर पड़ोसी ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पूर्व सांसद जय प्रकाश निषाद पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी पुलिस अधिकारी के साथ बहस हो गई.
इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.