वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-MSME को मिलेगा 3 लाख करोड़ रुपये का बिना गारंटी का लोन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी का कोहराम रोजाना देश में बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना को लेकर देश में जो ताजा हालात हैं उसे देखते हुए लॉकडाउन 4.0 का ऐलान प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को किया है. इसके साथ  पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान भी किया है. इसी कड़ी में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बता रही हैं कि किन-किन सेक्टर को कितनी राशि दी जाएगी और इस राशि का इस्तेमाल किस प्रकार होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि समाज के कई वर्गों से बातचीत कर पैकेज तैयार किया गया है. पैकेज के जरिए ग्रोथ को बढ़ावा देना है.उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है. इसलिए इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान कहा जा रहा है. वित्त मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सामने विजन रखा है. वित्त मंत्री ने छोटी कंपनियों को राहत दी है. जिसके तहत 1 करोड़ के निवेश वाली कंपनी को माइक्रो यूनिट में रखा है. जिससे इन कंपनियों का कारोबार अधिक होने पर इन्हे एमएसएमई के तहत प्रॉफिट मिलता रहेगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि एनबीएफसी को 45 हजार करोड़ की पहले से चल रही योजना का विस्तार होगा. इसमें डबल ए या इससे भी कम रेटिंग वाले एनबीएफसी को भी कर्ज मिलेगा. साथ ही सभी सरकारी एजेंसियां जैसे रेलवे, हाइवे आदि 6 महीने तक ठेकेदारों को राहत देंगे. डिस्कॉम यानी बिजली वितरण कंपनियों की मदद के लिए इमरजेंसी लिक्विडिटी फंड के तहत 90 हजार करोड़ रुपये देने की योजना है.

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि  25 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट कर जो 5 करोड़ तक का व्यापार करेगा माइक्रो यूनिट कहलाएगा. स्मॉल के लिए 10 करोड़ तक का निवेश और 50 करोड़ तक का कारोबार और मीडियम में 20 करोड़ तक का निवेश और 100 करोड़ तक के टर्नओवर का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि 200 करोड़ से कम वाले में ग्लोबल टेंडर नहीं होंगे. इससे लघु ,सूक्ष्म, मध्यम उद्योगों को लाभ मिलेगा. आत्मनिर्भर भारत की तरफ ये एक और कदम है.

सरकार ने दी-30 हजार करोड़ रुपये की स्पेशल लिक्विडिटि स्कीम

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि छोटे उद्योगों (MSME) के लिए 6 बड़े फैसले लिए गए हैं. MSME को 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी का लोन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि संकट में फंसे एमएसएमई के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही हमारे पास जो गरीबों, जरूरतमंदों, प्रवासियों, दिव्यांगों और देश के वृद्धों के प्रति जो जिम्मेदारी है उसे हम नहीं भूलेंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबसे पहला कदम देश के गरीबों को लेकर उठाते हुए एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये का पैकेज देने का ऐलान किया है. भारत को दवाई को लेकर विश्व  स्तर पर प्रशंसा मिली है.

वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि मध्यम, सूक्ष्म, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग और घरेलू उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. इन MSME's को 3 लाख करोड़ रुपए का कोलेट्रल फ्री ऑटोमैटिक लोन दिया जाएगा. इसमें आपको किसी भी तरह की गारंटी और कोई कोलेट्रल देने की जरूरत नहीं है. आकार और क्षमता को बढ़ाने की सुविधाएं नहीं मिल पाती थीं तो उसके लिए फंड्स ऑफ फंड्स का प्रावधान किया गया है. इसके माध्यम से 50,000 करोड़ रुपए का इक्विटी इन्फ्यूज़न होगा.

ANI का ट्वीट-

निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभ-अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढाँचा, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड हैं.आत्मानिर्भर भारत का मतलब यह नहीं है कि भारत को एक अलगाववादी देश होना चाहिए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि COVID-19 के चलते मोदी सरकार ने जो पहला कदम उठाया वो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के रूप में लेकर आए. देश के गरीब को भूखा न रहना पड़े इसलिए 1,70,000 करोड़ का ये पैकेज माननीय वित्त मंत्री जी ने आपके सामने रखा था.

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल 20 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक पैकेज की घोषणा की है. उन्होंने हमें निर्देश दिया है कि प्रतिदिन अलग-अलग सेक्टर के आधार पर हम आप लोगों की उस पैकेज की जानकारी देंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में बुधवार को कहा था कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए इस पैकेज मैं लैंड, लेबर, कुटिर उद्योग, लघु उद्योग, लिक्विडिटि सभी सेक्टर के लिए बहुत कुछ दिया गया है. ये पैकेज देश के किसान और मध्यम वर्ग के लिए है. साथ ही उन्होंने इस पैकेज को भारत के उद्योग के लिए भी बताया है. यह भी पढ़े-कोरोना संकट: पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, कहा- लोकल के लिए वोकल बनें देश की जनता

BJP का ट्वीट-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस लाइव देखें-

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से गुरूवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 74,281 चली गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के 47 हजार 480 एक्टिव केस हैं, जबकि 24,385 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं देश में कोविड-19 के चलते मरने वालों की संख्या 2 हजार 415 हो गई है.