
(Photo Credits ANI)
Delhi Metro: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है. चिट्टी के जरिए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से मांग कि है छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी की छूट मिले.
चिट्टी में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों की हिस्सेदारी है, इसलिए केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इस पर होने वाला खर्चा वहन करना चाहिए. हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं.
इससे पहले जाट समुदाय OBC श्रेणी में शामिल करने को लेकर लिखा था पत्र
वहीं इससे पहले केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा जाट समुदाय के लोगों को OBC श्रेणी में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने की मांग की थी. पत्र लिखने के बाद केजरीवाल ने अपने आवास पर जाट नेताओं से मुलाकात भी की थी.