
Kal Ka Mausam 19 January 2025: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, और पंजाब समेत कई राज्यों में सुबह से ही कोहरे की चादर फैली हुई है. कोहरे और ठंड की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने 19 जनवरी 2025, मंगलवार को कई राज्यों के लिए ठंड के साथ हल्की बारिश और हिमपात का अनुमान लगाया है. कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के कारण शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम का तापमान शून्य से 11.8 डिग्री नीचे रहा. हिमाचल के ताबो में तापमान शून्य से 13.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम है.
ये भी पढें: हिमाचल प्रदेश में मौसम बदला, ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी, छह जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोहरा
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. इससे दृश्यता कम हो गई और रेल व सड़क यातायात प्रभावित हुआ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ और अन्य हिस्सों में घने कोहरे के कारण गाड़ियां देरी से चल रही हैं.
राजस्थान और पंजाब में सर्दी का असर
राजस्थान में सिरोही और माउंट आबू जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री और 0.8 डिग्री तक पहुंच गया. पंजाब के पठानकोट में सबसे ठंडा दिन रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने कहा है कि 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है. तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है, लेकिन ठंड का असर अभी बना रहेगा.
मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. विशेषकर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और गर्म कपड़े पहनने की अपील की गई है.