
मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के लोगों को एक ही टिकट में बस, रेल, मेट्रो, मोनो जैसी सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं मिलेगी. मुख्यमंत्री फड़णवीस ने जानकारी दी है कि यह सिंगल प्लेटफॉर्म ऐप जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.मुंबई में सफ़र करने के लिए बस, ट्रेन, मेट्रो जैसे कई विकल्प हैं.बस से यात्रा करने के लिए आपको बस का टिकट खरीदना होता है , आपको रेलवे के लिए रेलवे टिकट और मेट्रो के लिए मेट्रो टिकट खरीदना होता है.
यदि आप एक ही टिकट पर एक ही समय में मुंबई में कहीं भी यात्रा कर सकें तो क्या होगा?राज्य सरकार मुंबई के लोगों को एक ही टिकट से सभी यात्रा की सुविधा देने का करने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में आज सीएम फड़णवीस के नेतृत्व में बैठक हुई.ये भी पढ़े:Maharashtra Online Services: महाराष्ट्र में नागरिकों की मदद के लिए अधिकतम ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराया जाए, सीएम फडणवीस ने अधिकारियों को दिया निर्देश
मुंबई में हुई बैठक
मुंबई में सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रमुख उपस्थिति में 'इंटीग्रेशन ऑफ़ टिकेटिंग सर्विसेज' के संबंध में एक बैठक बुलाई गई थी,इस अवसर पर मुख्यमंत्री फड़नवीस ने शहरी परिवहन को समर्पित ' सिंगल प्लेटफ़ॉर्म ऐप' की समीक्षा की. इस एक ऐप पर बेस्ट बस, लोकल ट्रेन, मेट्रो, मोनोरेल एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा, ''मुंबईकर इस ' सिंगल प्लेटफ़ॉर्म ऐप' का उपयोग करके अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं.
एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर मिलेगी सभी ट्रांसपोर्ट की सुविधा
इस ऐप के जरिए नागरिकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से नजदीकी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली बस, रेलवे, मेट्रो के बारे में जानकारी मिलेगी. इससे यातायात आसान होगा और यात्रियों का समय भी बचेगा.फड़णवीस ने बताया कि प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ाकर इस प्रणाली को टैक्सी और अन्य सेवाओं के साथ एकीकृत करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि यह ' टिकेटिंग सर्विसेज ऐप का इंटीग्रेशन' जल्द ही जनता के लिए उपलब्ध होगा.मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सिंगल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म पर लाना है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक में कहा, 'मुंबई में फिलहाल 300 लोकल सेवाएं चल रही हैं.आने वाले वर्षों में 300 और लोकल ट्रेनें शुरू करने के लिए 17,107 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, राज्य में रेलवे परियोजनाओं में 1.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.