20 Feb, 12:49 (IST)

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. 

20 Feb, 12:32 (IST)

दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है. रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उन्हें उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने रामलीला मैदान में पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उपस्थित थे. रेखा गुप्ता के साथ छह मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं.

20 Feb, 11:50 (IST)

रेखा गुप्ता शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान पहुंच गई हैं. बीजेपी के अन्य विधायक भी समारोह में शामिल हो रहे हैं. मीडिया से बातचीत में रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी और पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे वे पूरी ईमानदारी और ताकत के साथ निभाएंगी.

20 Feb, 11:48 (IST)

दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह मंदिर, जिसे यमुना बाजार हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, दिल्ली के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है और यहां हर मंगलवार को बड़ी संख्या में भक्त आते हैं.

20 Feb, 11:05 (IST)

दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को गृह मंत्रालय के आदेश पर Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत उन्हें 2 व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (PSO) चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे, साथ ही एक एस्कॉर्ट वाहन में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. रेखा गुप्ता के निवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है, जहां सामने की ओर 4 पुलिसकर्मी, पीछे की ओर 4 पुलिसकर्मी और 2 कमांडो तैनात किए गए हैं. उनका शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 12:30 बजे रामलीला मैदान में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, फिल्मी सितारे, साधु-संत, उद्योगपति और हजारों लोग शामिल होंगे. इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें एनएसजी कमांडो, दिल्ली पुलिस और आरएएफ के जवान तैनात हैं. 

20 Feb, 11:04 (IST)

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली को लेकर एक स्पष्ट विजन है, जिसे हम पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने जनादेश के जरिए उन्हें जवाब दिया है. मिश्रा ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी. अभी जनता ने अपना फैसला सुनाया है, जल्द ही कानून की अदालत में भी न्याय होगा.

20 Feb, 10:08 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी.

20 Feb, 10:06 (IST)

विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुना गया है. मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर चुना गया है. 

20 Feb, 08:34 (IST)

दिल्ली की नई सरकार के शपथग्रहण में मुख्यमंत्री के साथ छह मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. मंत्रियों की लिस्ट में प्रवेश वर्मा और आशीष सूद के साथ ही मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज सिंह औऱ रविंद्र राज के नाम शामिल हैं.

Delhi CM Rekha Gupta Swearing in Ceremony: दिल्ली में पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना गया. आज दिल्ली की कमान उनके हाथों में दी जाएगी. खास बात यह रही कि अरविंद केजरीवाल को चुनावों में हराने वाले प्रवेश वर्मा ने ही रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया.

आज लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ

अब रेखा गुप्ता 20 फरवरी को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगी. बीजेपी नेताओं रविशंकर प्रसाद, ओपी धनखड़, दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उनके साथ उनके कैबिनेट मंत्री भी गुरुवार को शपथ लेंगे.

दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री

रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी इस पद को संभाल चुकी हैं. मौजूदा समय में वह ममता बनर्जी के बाद देश की दूसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. साथ ही, वह वर्तमान में बीजेपी शासित राज्यों में इकलौती महिला मुख्यमंत्री होंगी. बीजेपी सरकार में उपमुख्यमंत्री होगा या नहीं, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रीगण और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है. दिल्ली के मध्य, उत्तर और नई दिल्ली क्षेत्र में इस समारोह के लिए 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.

11 दिन बाद तय हुआ मुख्यमंत्री का नाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के 11 दिन बाद विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी. इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ की उपस्थिति में 48 नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए. प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. नाम घोषित होने के बाद रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और दिल्ली के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का संकल्प लिया.

शालीमार बाग से जीतीं रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया था. वह पहले तीन बार दिल्ली नगर निगम (MCD) की पार्षद रह चुकी हैं. आरएसएस से गहरे नाते की वजह से वह हमेशा बीजेपी की मजबूत नेता मानी जाती रही हैं.

शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि

रेखा गुप्ता का जन्म 1974 में हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में हुआ था. उनके पिता स्वर्गीय जय भगवान जिंदल और माता उर्मिला जिंदल हैं. एसबीआई बैंक में पिता की नौकरी लगने के बाद उनका परिवार 1976 में दिल्ली आ गया था. उनकी शादी दिल्ली के बिजनेसमैन मनीष गुप्ता से हुई है और उनके दो बच्चे हैं.

राजनीति में 32 वर्षों का अनुभव

रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से शुरू हुआ था. वह 1995-96 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सचिव और 1996-97 में अध्यक्ष रहीं. 2002 में बीजेपी में शामिल होने के बाद वह युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव बनीं. वह मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भाजपा महिला मोर्चा की प्रभारी भी रह चुकी हैं.

एमसीडी में निभाई अहम भूमिकाएं

2007 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुने जाने के बाद उन्होंने महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. सुमेधा योजना के तहत उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद की. वह तीन बार पार्षद चुनी गईं - 2007-2012, 2012-2017 और 2022-2025.

दिल्ली की राजनीति में नई ऊर्जा

रेखा गुप्ता की ताजपोशी के साथ ही दिल्ली में बीजेपी एक नए नेतृत्व के साथ सरकार बनाने जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि वह दिल्ली की विकास यात्रा को किस दिशा में लेकर जाती हैं और क्या आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी की रणनीति को नई धार दे पाती हैं.