Delhi: शपथ के बाद एक्शन में दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, ये है अगले 5 घंटे का प्लान

दिल्ली की राजनीति में आज एक नया अध्याय जुड़ गया जब रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. उनके साथ ही उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह शामिल हैं.

पहली कैबिनेट बैठक और अहम फैसले

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद रेखा गुप्ता एक्शन मोड में आ गईं. उन्होंने आज ही अपनी पहली कैबिनेट बैठक बुलाई है, जो शाम सात बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. इससे पहले दोपहर तीन बजे वह सचिवालय पहुंचकर कामकाज की शुरुआत करेंगी. इसके बाद शाम पांच बजे वह यमुना बाजार के वासुदेव घाट का दौरा करेंगी, जहां यमुना नदी की सफाई और प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

यमुना के दौरे से शुरू होगा बदलाव

दिल्ली कैबिनेट के नए मंत्री सबसे पहले यमुना का दौरा करेंगे, ताकि शहर की प्रमुख समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा सके. इसके बाद वे कैबिनेट बैठक में भाग लेंगे, जिसमें शहर की विकास योजनाओं और जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.

दिल्ली की जनता को नई सरकार से उम्मीदें

रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली की जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं. उनके एजेंडे में बेहतर प्रशासन, स्वच्छता, जल प्रबंधन और बुनियादी सुविधाओं में सुधार शामिल हैं. उनकी सरकार की प्राथमिकता दिल्ली के नागरिकों को सुशासन देना और राजधानी को नई ऊंचाइयों तक ले जाना होगा.

अब देखना होगा कि नई सरकार किस तरह से अपने वादों को पूरा करती है और दिल्ली को विकास की नई राह पर ले जाती है.