
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) आज रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सहायता राशि देने की योजना कब से लागू होगी.
महिलाओं को 2500 रुपये की पहली किस्त 8 मार्च तक
रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि महिलाओं को 2500 रुपये की पहली किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, यानी 8 मार्च तक उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करना दिल्ली में बीजेपी के सभी 48 विधायकों की जिम्मेदारी है. बीजेपी अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी, जिसमें महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की यह योजना भी शामिल है.
बीजेपी का ऐतिहासिक जनादेश और संकल्प पत्र
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कई अहम वादे किए थे. इन वादों में महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता, गैस सिलेंडर पर सब्सिडी और सस्ते भोजन की सुविधा शामिल थी.
बीजेपी के प्रमुख चुनावी वादे
- महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता: दिल्ली की सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे.
- गर्भवती महिलाओं के लिए सहायता राशि: 21,000 रुपये की विशेष सहायता दी जाएगी.
- गैस सिलेंडर पर राहत: हर सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और होली-दीवाली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर.
- अटल कैंटीन योजना: 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की योजना.
- स्वास्थ्य सेवाएं: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू कर पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
- सीनियर सिटीजंस के लिए पेंशन: बुजुर्गों को 3000 रुपये तक की मासिक पेंशन.
- न्यूट्रीशनल किट योजना: गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण किट देने की योजना.
आम आदमी पार्टी बनाम बीजेपी की योजना
दिल्ली चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था, जबकि बीजेपी ने इससे अधिक, यानी 2500 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.
रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही दिल्ली में बीजेपी सरकार अपने चुनावी वादों को लागू करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. महिलाओं के लिए 2500 रुपये की सहायता योजना सरकार के प्रमुख फैसलों में से एक होगी, जो दिल्ली की लाखों महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी सरकार अपने अन्य वादों को कितनी तेजी से पूरा करती है.