Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) चुनावों का प्रचार अब अपने अंतिम चरण पर है. सभी राजनैतिक पार्टियों के दिग्गज अपने पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए सभाएं कर रहे है. अब सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी समस्तीपुर (Samastipur) जिले में रोड शो किया. प्रियंका ने समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में रोड शो किया. इस दौरान हजारों की तादाद में सड़क पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान कार की छत पर बैठकर उन्होंने लोगों का अभिवादन किया.
इस समय कांग्रेस नेता पप्पू यादव और कांग्रेस प्रत्याशी बी.के. रवि भी उनके साथ मौजूद थे. इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @Matrize_NC नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: बेगूसराय में तालाब में छलांग लगाकर मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में शामिल हुए राहुल गांधी, सादगी ने खींचा लोगों का ध्यान
प्रियंका गांधी का रोड शो
प्रियंका गांधी वाड्रा ने समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में करीब दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बीके रवि के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की. रोड शो में प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी बीके रवि और पूर्णिया के सांसद पप्पू… pic.twitter.com/XtKrUtUa9u
— Matrize News Communications Pvt. Ltd (@Matrize_NC) November 3, 2025
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
प्रियंका गांधी का रोड शो (Road Show)नंद चौक से शुरू होकर सिनेमा चौक और गांधी चौक से होते हुए हेलिपैड स्थल तक निकला. करीब दो किलोमीटर लंबे इस रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए.उनके साथ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस प्रत्याशी बी.के. रवि भी मौजूद थे.प्रियंका गांधी और पप्पू यादव ने वाहन की छत पर खड़े होकर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में फैला उत्साह
प्रियंका गांधी के आगमन ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है.कांग्रेस (Congress)को उम्मीद है कि उनके रोड शो से चुनाव अभियान को नई गति मिलेगी.रोसड़ा में प्रियंका गांधी का यह रोड शो महागठबंधन के चुनावी अभियान का अहम पड़ाव माना जा रहा है. भीड़ के रुख और जनता के उत्साह को देखते हुए यह स्पष्ट है कि इस कार्यक्रम ने राजनीतिक माहौल में नई हलचल पैदा कर दी है.













QuickLY