नई दिल्ली, 26 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है. वैसे ही सूबे का राजनीतिक पारा और गरम होता जा रहा है. राज्य में सभी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) लगातार सीएम से उनके काम का हिसाब मांग रहे हैं. इसी कड़ी में चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आड़े हाथ लेते हुए बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि एलजेपी (LJP) चुनाव में जेडीयू (JDU) से ज्यादा सीटें जीतेगी. साथ ही 10 नवंबर के बाद मौजूदा सीएम नहीं रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री.
तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 नवंबर के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी मुख्यमंत्री से बहुत ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उनसे बहुत ज़्यादा सीटें जीत कर आएगी. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, ताबड़तोड़ नेता करेंगे रैलियां
ANI का वीडियो-
#WATCH 10 नवंबर के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। लोक जनशक्ति पार्टी मुख्यमंत्री से बहुत ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उनसे बहुत ज़्यादा सीटें जीत कर आएगी: चिराग पासवान, लोजपा अध्यक्ष #BiharElections pic.twitter.com/BJNWMnpRXD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले रविवार को एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में काबिज होती है तो सीएम नीतीश कुमार जेल में होंगे. चिराग ने कहा था कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया, उनका क्या करना चाहिए? जेल भेज देना चाहिए.