Bihar Assembly Election 2020: बिहार में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर होगा मतदान, इन नेताओं के भविष्य का होगा फैसला
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (File Photo)

बिहार में इस बार 3 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में मतदान 28 अक्टूबर को होना है. चुनाव प्रचार का अब समाप्त हो गया है. अब सभी की नजर जनता पर टिकी है. क्योंकि जनता के हाथ में इन नेताओं का भविष्य की चाभी है. जो इन्हें सत्ता की कुर्सी पर काबिज कराएगा. जीत के लिए नीतीश कुमार हो या फिर तेजस्वी यादव सभी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों दलों को भरोसा है कि उनकी पार्टी ही सत्ता में आएगी. पहले चरण के चुनाव में कई नेताओं के भविष्य का फैसला जनता करने वाली है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, संतेाष कुमार निराला, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल और बृजकिशोर बिंद का नाम शमिल है.

पहले चरण के चुनाव सबसे अधिक बेरोजगारी और जंगलराज का छाया रहा. तेजस्वी यादव ने आरजेडी की कमान संभालते हुए बिहार की जनता को 10 लाख नौकरी देने वादा किया है. तो वहीं नीतीश कुमार ने आरजेडी को जंगलराज बताया. दोनों दलों के नेताओं ने एक दूसरे और जमकर हमला किया है. इस दौरान राम मंदिर और धारा 370 को भी भुनाया गया है. वहीं कांग्रेस समेत सहयोगी दल ने कोरोना वैक्सीन फ्री में देने के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर हमला किया. बता दें कि पहले चरण के चुनाव में जहां एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन रैलियां की, तो वहीं राहुल गांधी ने पहले चरण के चुनाव में एक दिन प्रचार करते हुए सिर्फ 2 रैलियां की. यह भी पढ़ें:- Bihar Elections 2020: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर फिर साधा निशाना, कहा- वर्तमान मुख्यमंत्री 10 नंवबर के बाद कभी सीएम नहीं बन पाएंगे.

पहले चरण में कितनी सीटों पर लड़ रही है कौनसी पार्टी

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान होने वाला है. जिसमें पहले चरण में आरजेडी के 42 तो जदयू के 35 उम्मीदवार, बीजेपी के 29, कांग्रेस के 21, भाकपा (माले) के आठ, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के छह और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं इस पहले चरण के चुनाव में 1066 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनकी किस्मत का फैसला पहले चरण में दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार से करेंगे. वहीं चुनाव के मद्देनजर कुल 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

गौरतलब हो कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.