Bihar Elections 2020: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर फिर साधा निशाना, कहा- वर्तमान मुख्यमंत्री 10 नंवबर के बाद कभी सीएम नहीं बन पाएंगे
चिराग पासवान व नीतीश कुमार (Photo Credits PTI)

Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) लगातार सीएम नीतीश कुमार को लेकर हमलवार हैं. वे अपने सभी रैलियों में नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. सोमवार को मीडिया जब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछी कि चुनाव में उनकी पार्टी को कितनी सीट मिलेगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी ये जनता पर छोड़ दे. लेकिन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर से राज्य का सीएम नहीं बन पायेंगे.

वहीं उन्होंने आगे पीएम मोदी के बार में कहा कि निजी तौर पर मैं पीएम मोदी का प्रशंसक हूं, लेकिन मेरा सियासी रास्ता अलग है. मैं अपने प्रचार में उनके नाम का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं.  लेकिन इतना कहना चाहूंगा कि वर्तमान मुख्यमंत्री 10 नंवबर के बाद कभी  सीएम नहीं बनेंगे. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- सीएम हर रोज मेरे और बीजेपी के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं

बता दें कि बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी सीएम नीतीश कुमार की वजह से एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही हैं. चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी जब से एनडीए से अलग हुई हैं. तब से ही जहां बीजेपी के कहे जाने के बाद भी वे पीएम मोदी का नाम ना ले. लेकिन देखा जा रहा है कि चिराग पासवान अपने भाषण के दौरान किसी भी मुद्दे पर बीजेपी के साथ ही मोदी सरकार का विरोध ना करते हुए सीएम नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं.