कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार दो जगहों से लोकसभा का चुनाव लड़ें थे, वायनाड और रायबरेली से, जिनमें से दोनों ही जगहों से उन्होंने जबरदस्त जीत हासिल की है. इस जीत के बाद वो अब रायबरेली जानेवाले है. इसके साथ ही वो वायनाड भी जानेवाले है. उनके साथ इस दौरान उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेगी. जानकारी के मुताबिक़ राहुल 11 जून को रायबरेली जानेवाले है. इस समय बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता रायबरेली में मौजूद रहेंगे. बता दे की राहुल से पहले उनकी मां सोनिया गांधी यहां से चुनाव जीतती रही है. यह भी पढ़े :Congress Protest Against NEET Exam Results: नीट के रिजल्ट को लेकर दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने इसे बताया घोटाला-Video
रायबरेली दौरे के बाद राहुल वायनाड का भी दौरा करनेवाले है. बताया जा रहा है की 12 जून को वे वायनाड जाएंगे. इससे पहले साल 2019 में भी राहुल वायनाड सीट से चुनाव जीतें थे. अब राहुल गांधी को जल्द ही वायनाड या रायबरेली में से किसी एक सीट को छोड़ना पड़ेगा. राहुल को कानून और संविधान के अनुसार 14 दिनों के भीतर किसी एक सीट को छोड़ना होगा. बता दे की इस बार कांग्रेस को लोकसभा में 99 सीटें मिली है, जबकि 2019 में 52 सीटें मिली थी.