Rahul Gandhi Comment: 'देश का राजा कैसा हो के नारे पर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को टोका; कहा.. मैं राजा नहीं हूं और बनना भी नहीं चाहता: VIDEO
Credit-(X,@ANI)

Rahul Gandhi Comment: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब एक वार्षिक कानूनी कार्यक्रम में पहुंचे तो लोगों ने राहुल गांधी के सम्मान में नारे लगाएं. इस दौरान राहुल ने ऐसा कुछ कहा कि हॉल में तालियां बजने लगी. जब राहुल गांधी भाषण देने के लिए स्टेज पर पहुंचे तो लोगों ने नारे लगाएं. देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो, इसके बाद राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को ऐसा नारा नहीं लगाने के लिए कहा. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा ,' नहीं, नहीं बॉस मैं राजा नहीं हूं, और मैं राजा बनना भी नहीं चाहता हूं. राहुल ने आगे कहा कि ,' मैं राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं. इस दौरान जैसे ही उन्होंने ये कहा ,' पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा.

उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ANI नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:‘PM मोदी मामूली बहुमत से जीते, लोकसभा चुनाव में हुई धांधली, जल्द देंगे सबूत’, राहुल गांधी का बड़ा आरोप

राहुल गांधी का भाषण

राहुल गांधी ने कहा; 'मैं राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ'

कार्यक्रम की शुरुआत में जब राहुल गांधी भाषण देने के लिए मंच पर पहुंचे, तो कुछ समर्थकों ने जोरदार नारे लगाए.'देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो.'इस नारेबाजी के बीच राहुल ने माइक पर मुस्कराते हुए प्रतिक्रिया दी,''नहीं बॉस, मैं राजा नहीं हूं, और राजा बनना भी नहीं चाहता। मैं राजा वाली सोच का विरोधी हूं.

विचारधारा पर केंद्रित राजनीति

राहुल गांधी ने यह साफ किया कि वे व्यक्तिगत महिमामंडन की राजनीति के बजाय, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनहित आधारित नेतृत्व में विश्वास रखते हैं.राहुल गांधी ने मंच से साफ कहा कि वह ऐसी राजनीति को नहीं मानते जिसमें एक व्यक्ति को सर्वोपरि माना जाए. उनका मानना है कि लोकतंत्र में जनता की भागीदारी और संवाद सबसे अहम होते हैं,किसी एक नेता की 'राजा' जैसी छवि नहीं.