Congress Protest Against NEET Exam Results: नीट के रिजल्ट को लेकर दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने इसे बताया घोटाला-Video
Credit-PTI

कुछ दिन पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी -2024 के रिजल्ट्स जारी किए थे, जिसके बाद पूरे देश में हंगामा मच गया. इस पूरे रिजल्ट में ही कांग्रेस ने गड़बड़ी के आरोप लगाएं है. इसको लेकर कांग्रेस के नेता श्रीनिवास बीवी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में प्रदर्शन किया. इस परीक्षा में पहली बार ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक पर 67 स्टूडेंट रहे.

आरोप है कि इनमें 16 स्टूडेंट्स के रोल नंबर आस-पास थे. बता दें की नीट परीक्षा के हरियाणा, यूपी, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और कर्नाटक के टॉपर्स के मामले में ये गड़बड़ी सामने आई है. इसको लेकर कई राज्यों में कांग्रेस के यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने भी प्रदर्शन शुरू किए है. यह भी पढ़े :Youth Congress Protest In Bhopal: नर्सिंग स्कैम के विरोध में मध्यप्रदेश के भोपाल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल-Video

देखें वीडियो :

इस दौरान कांग्रेस के नेता श्रीनिवास ने कहा की ,' सरकार ने छात्रों के साथ अन्याय किया है. जो घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा की नीट के मामले में 24 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दी थी. जिसके बाद नंबर वन रैंक 67 स्टूडेंट्स का आया है. सभी के मन में शंका है की ,' इतने लोगों का कैसे रैंक वन आ सकता है. उन्होंने कहा की एक ही सेंटर के 8 स्टूडेंट्स उनके सीरियल आगे -पीछे है, यह कैसे संभव है.

उन्होंने आगे कहा की ,'  स्टूडेंट्स ने मेहनत की और उनके माता -पिता ने भी मेहनत की , लेकिन फायदा इनके ही कुछ लोगों को मिला है. उन्होंने कहा की ,' ये नया नहीं है, ये पेपर लीक सरकार है, गुजरात में पेपर लीक हुआ था, उत्तरप्रदेश में पेपर लीक हुआ था, उत्तराखंड में भी पेपर लीक हुआ. हरियाणा में तो कितनी बार पेपर लीक हुआ , वो तो भगवान ही जाने.बता दें की नीट की इस परीक्षा को लेकर ट्विटर एक्स पर हंगामा देखा जा रहा है और इसका विरोध स्टूडेंट्स भी कर रहे है.