A Promised Land: राहुल को ओबामा ने कहा नर्वस तो बीजेपी ने ली चुटकी, शिवसेना कांग्रेस के साथ हुई खड़ी
संजय राउत (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली:- अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की नई किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' (A promised Land) कल से ही सुर्खियों में है. इसमें ओबामा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जिक्र करते हुए उन्हें नर्वस और परिपक्व गुणवत्ता वाला’ भी बताया है. ओबामा की किताब को लेकर अब देश की राजनीति भी गरमा गई है. जहां एक तरफ बीजेपी ने नेता राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं. वहीं, अब शिवसेना राहुल गांधी के बचाव में खड़ी हो गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि एक विदेशी राजनीतिज्ञ भारतीय राजनीतिक नेताओं पर ऐसी राय नहीं दे सकता है. वहीं इसे मुद्दा बनाकर इस पर घरेलू राजनीतिक विमर्श अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कहेंगे कि 'ट्रम्प पागल है. ओबामा इस देश के बारे में कितना जानते हैं?

बता दें कि संजय राउत का यह बयान उस वक्त आया है जब बीजेपी के नेता राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के इंटेलिजेंस पर चर्चा के लिए और कुछ नहीं जब ओबामा जैसे बड़े व्यक्ति ने यह सब कहा है. राहुल गांधी को अब पता होना चाहिए कि भारत में उन्हें जो सम्मान मिल रहा था, वह वैश्विक हो गया है. Barack Obama On Rahul Gandhi: बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को बताया नर्वस नेता तो गिरिराज सिंह ने कसा तंज- कही ये बात.

ANI का ट्वीट:- 

जबकि कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ओबामा की पुस्तक को लेकर कहा कि कांग्रेस किसी एक व्यक्ति की पुस्तक में प्रकट की गई राय पर टिप्पणी नहीं करती है. वहीं, बराक ओबामा को कांग्रेस सांसद एम. टैगोर ने ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है. दरअसल बराक ओबामा की किताब में लिखा है कि राहुल गांधी में घबराहट, अनभिज्ञता वाले गुण है, जैसे कि वे एक छात्र हैं, जिन्होंने शोध किया और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक थे, लेकिन विषय में महारत हासिल करने के लिए उनमें या तो योग्यता की कमी थी या जुनून की कमी थी.