Barack Obama On Rahul Gandhi: बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को बताया नर्वस नेता तो गिरिराज सिंह ने कसा तंज- कही ये बात
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की किताब में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बारे में जिक्र को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के इंटेलिजेंस पर चर्चा के लिए और कुछ नहीं जब ओबामा जैसे बड़े व्यक्ति ने यह सब कहा है. राहुल गांधी को अब पता होना चाहिए कि भारत में उन्हें जो सम्मान मिल रहा था, वह वैश्विक हो गया है. बता दें कि ओबामा की किताब को लेकर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इससे पहले भी चुटकी ली थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेइज्जती कम होने लगती है, विदेश से बेइज्जती करवा लेते हैं. ओबामा की किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में लिखा है कि योग्यता नहीं है या फिर जुनून की कमी है.

बराक ओबामा की किताब में लिखा है कि राहुल गांधी में घबराहट, अनभिज्ञता वाले गुण है, जैसे कि वे एक छात्र हैं, जिन्होंने शोध किया और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक थे, लेकिन विषय में महारत हासिल करने के लिए उनमें या तो योग्यता की कमी थी या जुनून की कमी थी. ज्ञात हो कि जब बराक ओबामा साल 2017 में भारत के दौरे पर आए थे. उस दौरान उनकी मुलाकात राहुल गांधी से हुई थी. Barack Obama: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब में किया राहुल गांधी का जिक्र, लिखा- योग्यता और जुनून की कमी.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि ओबामा की किताब में रक्षा सचिव बॉब गेट्स और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दोनों को ऐसे लोगों में शामिल किया गया है, जिनमें एक प्रकार की अथाह ईमानदारी है. वहीं जो बाइडन के बारे में लिखते हुए ओबामा ने कहा वह तब कांटेदार हो सकते हैं यदि वह सोचते हैं कि उन्हें उनका हक नहीं दिया गया है, यह एक ऐसा गुण है जो बहुत युवा बॉस के साथ काम करते समय भड़क सकती है. ओबामा की नई किताब उनके उपराष्ट्रपति जो बाइडन के व्हाइट हाउस में वापसी के समय आई है.