मध्य प्रदेश, शिवपुरी: पुलिस के आम लोगों के साथ तो कभी गरीबों के साथ मारपीट के कई वीडियो सामने आते है. ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है. जहां पर युवक के साथ मुक्कों से और लातों से मारपीट की जा रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने जमकर पुलिस को कोसा है. इस वीडियो में एक बार फिर पुलिस का अमानवीय रूप सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शिवपुरी ट्रैफिक स्टेशन के बाहर यातायात थाने के प्रभारी की मौजूदगी में सूबेदार अरुण जादौन और दुसरे पुलिस कर्मी युवक को जमकर पीट रहे है. इस दौरान ये पुलिस अधिकारी युवक को गंदी गंदी गालियां भी दे रहा है. ये भी पढ़े:Dalit Man Beaten to Death: शिवपुरी में बोरवेल का इस्तेमाल करने पर सरपंच और परिवार ने दलित व्यक्ति को पीटकर उतारा मौत के घाट, शॉकिंग वीडियो आया सामने
शिवपुरी में युवक को पुलिस ने जमकर पीटा
In the traffic police station of Shivpuri, the goon king of the traffic police abused and kicked and punched SI Jadaun in front of the traffic in-charge Ranveer Yadav, there was an argument over issuing the challan, the inhuman face of the police came to the fore.
#Shivpuri #Mp… pic.twitter.com/cWTNGlOX5E
— Dhram Goswami (@dhram_goswami) December 23, 2024
क्या है मामला
बताया जा रहा है की ये घटना 12 दिसंबर की है. युवक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा का आरोप लगाकर उसपर एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के मुताबिक़ तेंदुआ थाना क्षेत्र के मितौजी गांव के रहनेवाले युवक को ट्रैफिक स्टेशन के बाहर चालान करने के लिए रोका गया था. युवक ने इस दौरान गाली गलौज की और बाइक में आग लगाने की बात कही और सूबेदार को धक्का दिया. ऐसा आरोप पुलिस की ओर से दी गई एफआईआर में है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @dhram_goswami नाम से शेयर किया गया है.
युवक ने रखा अपना पक्ष
इस मामले में युवक का कहना है की जब वो 12 दिसंबर को कोर्ट जा रहा था तो उसको ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोक लिया था. उसके पास चालान के लिए पैसे नहीं थे. इसी दौरान उसे वकील का फ़ोन आया तो उसने पुलिस कर्मियों से कहा की बाइक रख लो और उसमें आग लगा दो. इसी बात को लेकर पुलिस कर्मी भड़क गए और पीटते हुए स्टेशन ले गए. युवक का आरोप है की दो पुलिस कर्मियों ने स्टेशन में भी उसके साथ जमकर मारपीट की. उसने कहा की मैंने पुलिस को किसी भी प्रकार की गाली नहीं दी.
पुलिस का क्या है कहना
शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि वीडियो 12 दिसंबर का है.उसी समय उस युवक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया जा चुका है.अगर संबंधित पुलिसकर्मियों की भी कोई गलती होगी तो उन पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है.