मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में पीएम मोदी बोले- भारत खुद को कोरोना संकट से बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ है, हमें सुनिश्चित करना होगा कि ग्रामीण भारत इससे मुक्त रहे
पीएम मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक (Photo Credits- ANI)

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी की यह 5वीं बार बातचीत है. मुख्यमंत्रियों के साथ इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस संकट से अपने आपको बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ है. राज्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है. लॉकडाउन लागू करने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण रही. पीएम मोदी ने कहा, हमारे प्रयास रहे कि जो जहां है वहीं रहे. लेकिन हमें कुछ निर्णय बदलने भी पड़े. गांव तक संकट ना पहुंचे अब यही सबसे बड़ी चुतौती है.

पीएम मोदी ने कहा, COVID-19 महामारी से निपटने में भारत की सफलता को वैश्विक मान्यता मिली है. भारत सरकार इस संबंध में सभी राज्य सरकारों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ग्रामीण भारत इस संकट से मुक्त रहे.

पीएम मोदी ने कहा, धीरे-धीरे देश के कई हिस्सों में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं. आने वाले दिनों में ये काम और तेजी से होगा. हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब और अधिक ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.

बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर संकट के समय में राजनीति करने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को भेजी जाने वाली चिट्ठी उन तक पहुंचने से पहले ही लीक हो जा रही है.

रेल सेवा फिर से शुरू होने का तेलंगाना का मुख्यमंत्री ने विरोध किया. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि रेल सेवा शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमण और तेजी से साथ बढ़ेगा. इसलिए, उन्होने सरकार की मांग की कि वे इस पर पर्याप्त योजना लेकर आए.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि लॉकडाउन को कंटेनमेंट जोन तक ही सीमित रखा जाना चाहिए. सुरक्षात्मक उपायों के साथ आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के साथ ही और गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल- कॉलेजों को खोलने और सार्वजनिक परिवहन को धीरे से शुरू करना चाहिए.

तमिलनाडु सीएम के. पलानीस्वामी ने कहा, जैसा कि चेन्नई में पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं, तमिलनाडु में 31 मई तक ट्रेन सेवा की अनुमति न दी जाए. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि 31 मई तक नियमित हवाई सेवा शुरू न करें.