
Ram Rahim Parole: यौन उत्पीड़न मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 12वीं बार पैरोल मिली है. गुरमीत राम रहीम को 30 दिन की पैरोल दी गई है. मंगलवार सुबह 5:26 बजे उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर निकाला गया.
राम रहीम के जेल से बाहर आते ही उसके समर्थकों ने उसका स्वागत किया. इस बार, वह सिरसा स्थित अपने डेरे पर पहली बार पहुंचा है. सूत्रों के अनुसार, वह सिरसा के डेरे में ही रहेगा और पैरोल की अवधि में वहीं रहेगा. क्योंकि साल 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद 8 साल से वह डेरा मुख्यालय नहीं जा सका था. यह भी पढ़े: Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम की पैरोल खत्म, रोहतक की सुनारिया जेल में खुद को किया सरेंडर
राम रहीम पर है यौन उत्पीड़न का केस
गुरमीत राम रहीम पर यौन उत्पीड़न का आरोप है और वह साल 2017 से जेल में बंद है. लेकिन बीच बीच में उसे जेल से पैरोल मिलने पर वह बाहर आता जाता रहता है.
इससे पहले अगस्त महीने में आया था बाहर
वहीं इससे पहले पिछले साल अगस्त महीने में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फरलो मिली थी. उस बार 21 दिन की फरलो दी गई थी, जिसके बाद सुनारिया जेल से बाहर आया.