Ram Rahim: डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम की 20 दिन की पैरोल का समय पूरा होने पर उसने बुधवार 23 अक्टूबर को रोहतक की सुनारिया जेल में खुद को एक बार फिर सरेंडर कर दिया. जो अब उसकी राते पहले की तरह जेल में कटेगी. दरअसल दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में जेल की सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम को बीस दिन की पैरोल मिली थी. जिस पैरोल पर वह बाहर आया है. हालांकि पैरोल पर राम रहीम इसके पहले भी कई बार बाहर आ चुका. जिसके पैरोल का कांग्रेस विरोध करती रही है.
हालांकि राम रहीम की पैरोल को लेकर कांग्रेस आपत्ति जताते आ रही है. क्योंकि उसे एक दो बार नहीं बल्कि कई बार पैरोल मिल चूका है. कांग्रेस काया आरोप है कि किसी को एक दो बार पैरोल मिलाता है. लेकिन राम रहीम की तरफ से जब भी पैरोल की मांग की जाती है. उसे बड़े ही आसानी से पैरोल मिल जाता है. यह भी पढ़े: Ram Rahim Acquitted in Murder Case: रणजीत हत्याकांड में डेरा प्रमुख राम रहीम को बड़ी राहत, पंजाब-हरियाणा HC ने किया बरी
रेप मामले में जेल में काट रहा है सजा:
बता दें कि राम रहीम को अदालत ने 2017 में अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराते हुए 20 साल कारावास की सजा सुनाई थी. इसके अलावा, कोर्ट ने राम रहीम और तीन अन्य लोगों को 16 साल से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए भी दोषी ठहराया था.