Jaideep Ahlawat Joins The Family Man 3: ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 में दिखेगा जयदीप अहलावत और मनोज बाजपेयी का जबरदस्त टकराव - रिपोर्ट
Jaideep Ahalawat, Manoj Bajpayee (Photo Credits: Instagram)

Jaideep Ahlawat Joins The Family Man 3: फैंस बेसब्री से ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं और अब खबर है कि इस बार शो में जयदीप अहलावत और मनोज बाजपेयी के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, जयदीप अहलावत का इस सीजन में एक बेहद अहम किरदार होगा. खबरों के मुताबिक, जयदीप का किरदार मनोज बाजपेयी के श्रीकांत से भिड़ेगा और दर्शक इन दोनों बेहतरीन अभिनेताओं के बीच की ऊर्जा को स्क्रीन पर महसूस करेंगे.

अभिनेत्री प्रियामणि ने हाल ही में बताया कि ‘द फैमिली मैन’ का यह नया सीजन रोमांचक और अप्रत्याशित होगा. सीजन 3 में श्रीकांत एक ओर राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे से निपटते नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर वे अपने पारिवारिक रिश्तों को सुधारने की कोशिश करेंगे. प्रियामणि ने पीटीआई को बताया, "मैं सीजन 3 के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह सीजन एक रोलर कोस्टर राइड जैसा होगा. इसे देखना न भूलें."

राज और डीके के निर्देशन में बनी यह सीरीज हाल ही में फिल्माने का काम पूरा कर चुका है. राज और डीके ने इसे अब तक की अपनी सबसे चुनौतीपूर्ण शूटिंग बताया है. ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन दिवाली 2025 के आसपास प्राइम वीडियो पर रिलीज होने की उम्मीद है.