VIDEO: 'दौड़ दौड़ के मार रही है...', फ्लाइट छूटने पर महिला ने कैब ड्राइवर पर बरसाए लात-घूसे, मुंबई एयरपोर्ट का वीडियो वायरल
Photo- X/@iAtulKrishan1

Viral Video: मुंबई एयरपोर्ट पर एक महिला द्वारा कैब ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला ने फ्लाइट मिस होने के गुस्से में कैब ड्राइवर पर अपना गुस्सा उतारा. इस घटना का वीडियो एक व्यक्ति ने अपनी कार के अंदर से रिकॉर्ड किया, जिसमें उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, "दौड़-दौड़ के मार रही है, उछल-उछल के मार रही है...देखो कैसे लात-थप्पड़ चला रही है."

वीडियो में दिख रहा है कि महिला ड्राइवर को थप्पड़ मार रही है, लातें चला रही है, और जब भी ड्राइवर उससे दूर जाने की कोशिश करता है, तो वह उसके पीछे दौड़कर उसे मारने लगती है.

ये भी पढें: Viral Video: बर्फ से ढके हिमालय पर साधु बाबा का ध्यान करते हुए वीडियो वायरल, इंटरनेट यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

महिला ने कैब ड्राइवर से की मारपीट

मुंबई पुलिस और ओला का बयान

जानकारी के अनुसार, महिला ने ओला कैब ऐप से एयरपोर्ट जाने के लिए राइड बुक की थी. इस मामले पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए वीडियो पोस्ट करने वाले से कहा कि वह नजदीकी पुलिस स्टेशन में इस घटना की शिकायत दर्ज कराए. हालांकि, ओला की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

नेटिजन्स की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक ने लिखा "यह महिला अपनी गलती मानने के बजाय कैब ड्राइवर पर गुस्सा निकाल रही है. इन कैब ड्राइवरों की जिंदगी हमेशा महिला यात्रियों की दया पर निर्भर रहती है." दूसरे यूजर ने कहा, "ऐसे लोगों को ओला और फ्लाइट से बैन कर देना चाहिए." वहीं, कुछ यूजर्स ने ड्राइवरों पर भी सवाल उठाए. एक पोस्ट में लिखा गया, "यह व्यवहार गलत है, लेकिन ओला और उबर के ड्राइवर जानबूझकर रास्ता लंबा करते हैं और कुछ लोग तो दुर्व्यवहार भी करते हैं."