नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुरुग्राम में वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित करने वाले है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का बोझ कम करने के उद्देश्य से इसका निर्माण किया गया है. यह कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के नाम से भी जाना जाता है. केएमपी का उद्घाटन पीएम मोदी हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम से करने वाले है.
केएमपी दिल्लीवासियों के लिए वरदान साबित हो सकता है. इसके चालू होने से दिल्ली-एनसीआर में विकास के नए द्वार खुलेंगे. 135 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे 6,400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. जिसके लिये 2,788 करोड़ की लागत से 3,846 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया.
हरियाणा सरकार के मुताबिक कुंडली से मानेसर तक एक्सप्रेस वे की लंबाई 83 किलोमीटर है। इस रास्ते में 14 बड़े-छोटे पुल, 56 अंडरपास, सात इंटरसेक्शन और सात टोल प्लाजा हैं. इसके अलावा पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो के वायलट लाइन (बदरपुर-एस्कॉट्स मुजेसर) का भी उद्घाटन करेंगे.
PM Shri @narendramodi's public programs today in Haryana. Watch at https://t.co/vpP0MInUi4 pic.twitter.com/BUZmBBavxz
— BJP (@BJP4India) November 19, 2018
बता दें कि केएमपी का निर्माण 2006 में शुरू हो गया था, लेकिन पिछली सरकार 2014 तक इसे पूरा नहीं कर पाई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केएमपी पर कार्य दोबारा शुरू हुआ और यह फरवरी 2019 में पूरा होने वाला था. लेकिन यह अपने निर्धारित समय से चार महीने पहले ही तैयार हो गया.
पिछले चार सालों में प्रधानमंत्री मोदी की 11वीं हरियाणा यात्रा है. पीएम मोदी इस दौरान पलवल में देश के पहले श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की भी रिमोट के जरिए आधारशिला रखेंगे.