पीएम मोदी ने लॉन्‍च किया पोस्ट पेमेंट बैंक, अब डाकिए करेंगे बैंकिंग सेवा, देशभर में होंगी 650 ब्रांच
Photo Credits: ANI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) का शुभारंभ किया. पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए अब आपकी डाक पहुंचाने वाले डाकिए आपके पास बैंकिंग सेवाए भी पहुचाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना पहला खाता खोलकर इसकी शुरुआत की है. इसी के साथ ही आज से देश की 650 शाखाओं में एक साथ काम शुरू हो जाएगा. संचार मंत्री मनोज सिन्हा के मुताबिक पोस्ट बैंक की देश के हर जिले में कम से कम एक शाखा होगी. पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए सरकार की कोशिश है कि गांव-गांव तक बैंकिंग सेवा को मजबूत करने की है. पोस्ट बैंक में बचत खाता, चालू खाता के साथ मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, एटीएम जैसी सुविधा भी मिलेगी.

बता दें  कि इस सेवा को पूरे देश में पहुंचाने के लिए पोस्ट विभाग के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुतबिक देश भर में 40 हजार पोस्ट मैन और 2.6 लाख डाक सेवक है.

पोस्ट ऑफिस द्वारा डाक सेवकों को एक पीओएस मशीन मुहैया कराएंगे. इन मशीनों के जरिए डाक सेवक आपके घर पर ही आपको बैंकिंग की सुविधा देगा. जिसके बाद डाक सेवा द्वारा आपको डोर स्टेप बैंकिंग की सर्विस मिलेगी. IPPB की खास बात यह है कि आम बैंक जहां सेविंग अकाउंट पर जहां 4 फीसदी के आसपास ब्याज देते हैं, वहीं IPPB सेविंग अकाउंट पर 5.5 फीसदी ब्याज मुहैया कराएगा.

1 मिनट के अन्दर खुलेगा खाता:

IPPB में ग्राहक 1 मिनट के अंदर अपना अकाउंट खोल सकते हैं. कई तरह की कागजी करवाई के झमेले में न पड़कर इसमें सिर्फ आधार कार्ड को अनिवार्य बताया गया है. ग्राहक के आधार नंबर के जारी उन्हें क्यूआर कोड वाला कार्ड दिया जाएगा और ट्रांजेक्शन कार्ड के साथ ग्राहक के बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन से पूरा होगा.

IPPB द्वारा अलग-अलग प्रकार के अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोले जा सकते है. रेगुलर सेविंग अकाउंट, डिजिटल सेविंग अकाउंट और बेसिक सेविंग अकाउंट ये तीनों अकाउंट आप जीरो बैलेंस पर खोल सकते हैं. खाता खुलने के बाद आप पैसा जमा व निकासी कर सकते हैं. इन सभी के लिए सालाना ब्‍याज दर 4 फीसदी रहेगी.

गौरतलब है कि आईपीपीबी बचत और चालू खातों, धन हस्तांतरण, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, बिल और उपयोगिता भुगतान और उद्यम एवं वाणिज्यिक भुगतान जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. इन सुविधाओं एवं इससे जुड़ी अन्य संबंधित सेवाओं को बैंक के अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए बहु-विकल्प माध्यमों (काउंटर सेवाएं, माइक्रो-एटीएम, मोबाइल बैंकिंग एप, एसएमएस और आईवीआर) के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा.