जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PIXABAY)

हाल ही में डिजिटल इंडिया (Digital India) के पांच साल पूरे हुए हैं पांच साल पहले शुरू किए गए डिजिटल भारत  की ताकत, मौजूदा समय में देखने को मिल रही है जब कोविड की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हुआ, फिर भी बहुत सारे काम डिजिटल रूप से चलते रहे. ऐसे में बैंकिंग सेक्टर में ऑनलाइन पेमेंट और घर बैठे किसी भी काम को करना आसान हुआ तो वह डिजिटल भारत मुहिम की वजह से.

इसी शृंखला में केंद्रीय आईटी एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को ट्विटर पर इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक यानी IPPB ऑनलाइन के बारे में जानकारी दी. इस ऐप के माध्यम से आईपीपीबी खाते का उपयोग और मोबाइल के द्वारा सुविधाजनक रूप से लेन-देन किया जा सकता है. यह भी पढ़े: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए 2021 की जनगणना मोबाइल ऐप से की जाएगी

क्या है IPPB ऑनलाइन

आईपीपीबी एक अत्याधुनिक, सरल, सुरक्षित और उपयोग में आसान मोबाइल ऐप है जिसके माध्यम से मोबाइल बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल फोन में आईपीपीबी खाते यानी पोस्‍ट ऑफिस के खाते को लॉग-इन करके बेहद आसानी से लेन-देन कर सकते हैं। इसके अलावा अपने निवेश के फंड को घर बैठे ही बचत खाते या चालू खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह ऐप गूगल प्लेस्टोर समेत कई ऐप स्‍टोर पर उपलब्‍ध है.

आईपीपीबी की मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के अंतर्गत प्राप्त होने वाली सुविधाएं

> खाते में शेष राशि की पूछताछ

> खाते की डिटेल्स जानना

> चेकबुक के लिए अनुरोध (चालू खाता)

> चेक के भुगतान को रोकना

> पोस्ट बैंक के अंदर पैसों का ट्रांसफर

> अन्य बैंक खातों में पैसों का ट्रांसफर

> पानी, बिजली एवं अन्य उपयोगी बिलों का भुगतान

> प्रीपेड एवं डीटीएच (डायरेक्ट टू होम) सेवाओं का रिचार्ज

कैसे करें आईपीपीबी ऑनलाइन बैंकिंग

आईपीपीबी बैंकिंग सेवाओं के लिए अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से आईपीपीबी ऐप डाउनलो़ करें

पहला चरण-

1: निम्नलिखित विवरण को प्रविष्ट करें:

2: खाता संख्या

3: ग्राहक आई.डी. (सीआईएफ) एवं जन्मतिथि

4: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

दूसरा चरण: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम-पासवर्ड प्राप्त होगा.

तीसरा चरण: एमपिन संरक्षित करें.

चौथा चरण: ओटीपी डालें

सेंड मनी में जा कर फंड ट्रांसफर पर क्लिक करें। व्यक्ति अपने पैसे को दूसरे के आईपीपीबी अंकाउंट में भी भेज सकता है.

नये ग्राहक:

स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना डिजिटल बचत खाता खोलें.